भारतव्यापार

Zee एंटरटेनमेंट के निवेशकों को भाया Z5 के लिए प्लान, शेयर ने भरी 9% की उड़ान

जी मीडिया वालों की कंपनी Zee Entertainment का शेयर आज 9% से अधिक चढ़कर 146 रुपये के पार पहुंच गया। वजह ये है कि कंपनी ने निवेशकों के सामने इस साल के लिए बड़े-बड़े प्लान्स रखे हैं। Zee का डिजिटल प्लेटफॉर्म Zee5 या Z5 पिछले साल ₹548 करोड़ के घाटे में चल रहा था। अब कंपनी का दावा है कि इसी साल (FY26 में) Zee5 घाटा कमाकर ब्रेक-ईवन पर आ जाएगा यानी ना फायदा, ना नुकसान।

TV पर दबदबा बढ़ाना: पिछले साल उनका टीवी चैनलों पर दर्शकों का हिस्सा (व्यूअरशिप शेयर) 16.8% था। इस साल वो इसे बढ़ाकर 17.5% करने की फिराक में हैं।

ऐड से कमाई बढ़ेगी: पिछले साल तो ऐडवर्टाइजिंग से होने वाली आमदनी में 11% की गिरावट आई थी। लेकिन इस साल कंपनी को उम्मीद है कि ऐड रेवेन्यू 8% से 10% तक बढ़ेगा।

मुनाफे में उछाल: कंपनी का मार्जिन (लाभ का स्तर) पिछले साल सिर्फ 14.6% था। इस साल वो इसे काफी बेहतर करके 18% से 20% के बीच ले जाना चाहती है।

म्यूजिक बिजनेस से पैसा कमाएंगे: Zee अपने म्यूजिक और सिन्डिकेशन (कंटेंट बेचने) के बिजनेस से भी ज्यादा पैसा कमाने की तैयारी में है। उनका कहना है कि इनसे भी कंपनी की कीमत बढ़ेगी (“अनलॉक वैल्यू”)।

कैश की तैयारी: कंपनी ने मार्च 2025 तक अपने पास लगभग ₹2,406 करोड़ नकदी जमा कर ली है। साथ ही, उन्होंने ₹2,237 करोड़ के और वारंट्स (फुली कन्वर्टिबल वारंट्स) जारी करने की भी मंजूरी ले ली है। ये सब पैसा उन्हें मार्केट में मुकाबला करने और नए मौकों के लिए तैयार रहने में मदद करेगा।

Zee कुछ नए रास्ते अपना रहा है जैसे…

नए बिजनेस शुरू करके ज्यादा लोगों तक पहुचना और कमाई के नए जरिए बनाना।

अपने कंटेंट को टीवी से ज्यादा जगहों पर दिखाने के लिए नए डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल बनाना।

लंबे से लेकर छोटे वीडियोज तक, सभी उम्र के लोगों के लिए बेहतर कंटेंट लाना।

डिजिटल, म्यूजिक जैसे तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्रों में दूसरी कंपनियों को खरीदने (अक्वायर) या उनके साथ मिलकर काम करने की योजना।

शेयर प्राइस ट्रेंड

इन सभी खबरों से निवेशक खुश हुए और Zee का शेयर आज सुबह ₹144.6 के भाव पर 8.7% चढ़ गया। जून महीने में अब तक ये शेयर 10% बढ़ चुका है और लगातार चौथे महीने ऊपर जा रहा है। इतने लंबे समय तक लगातार बढ़ोतरी का ये सिलसिला नवंबर 2022 के बाद से नहीं देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button