Sonam Kapoor ने उठाया अनोखा कदम, कटवाए अपने 12 इंच लंबे बाल

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हाल ही में एक अनोखा कदम उठाया है. जिसके बाद से उनकी खुब तारीफ हो रही है. दरअसल, उन्होंने अपने बालों को कटवाकर उन्हें चैरिटी में दान कर दिया है. इसका एक वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने अपने लंबे बालों के लिए पिता अनिल कपूर का शुक्रिया अदा किया है.
बता दें कि सोनम कपूर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो सैलून में अपने बालों को कटवाते दिख रही हैं. वीडियो में वो कह रही हैं कि – ‘मैंने अपने बालों को 12 इंच तक कटवाने का फैसला लिया है. ये काफी सारे बाल हैं जो शायद वीडियो में ठीक से नजर नहीं आएं लेकिन ये एक फुट बराबर बाल थे. पिता अनिल कपूर से मिले जीन्स के कारण मेरे बाल अक्सर लंबे हो जाते हैं. एक्ट्रेस ने अपने हेयरस्टाइलिस्ट को भी अपने घने-लंबे बालों के लिए क्रेडिट दिया.’
शेयर किए गए वीडियो में सोनम कपूर ने बताया कि वो काफी समय से अपने बालों को कटवाने का प्लान कर रही थीं और उसे चैरिटी में देना चाहती थीं. वो अब अपने नए लुक से काफी फ्रेश फील कर रही हैं और गर्मियों के लिए तैयार हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंंने कैप्शन में लिखा, ‘मैंने अपने बालों को 12 इंच छोटा करवाने और दान करने का निर्णय लिया है. इतने खूबसूरत जींस के लिए धन्यवाद अनिल कपूर.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से की थी. इस फिल्म में बाद उन्होंने कई फिल्मों में कान किया है. उन्हें आखिरी बार साल 2023 में आई फिल्म ‘ब्लाइंड’ में देखा गया था.