छत्तीसगढ़ में बारिश का सिलसिला जारी, अगले 5 दिन बारिश की संभावना

रायपुर । छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज अब बदलने की ओर है। आगामी कुछ दिनों में पूरे प्रदेश में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। खासकर उत्तरी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका भी व्यक्त की गई है।
राजधानी रायपुर में बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा कम रहा।
पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के ज्यादातर इलाकों में बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सबसे अधिक वर्षा बलरामपुर और बीजापुर जिलों में हुई।
वहीं, दुर्ग में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस और पेंड्रारोड में न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मानसून की सक्रियता के कारण राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है।