SBI ग्राहक कृप्या ध्यान दें! अब इस समय पर बंद रहेगी नेट बैंकिंग; जानें डिटेल

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस कुछ दिनों के लिए बंद हो सकती है। ऐसे में अगर आप भी एसबीआई के कस्टमर हैं, तो आपको भी कुछ समय के लिए नेट बैंकिंग से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बैंक ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर इस समस्या को लेकर ग्राहकों को अपडेट दी है। स्टेट बैंक ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राहकों को कुछ समय तक हर रोज एक तय समय के दौरान इंटरनेट बैंकिंग यूज करने में कुछ थोड़ी समस्या हो सकती है, जिसके बाद बाद कस्टमर बिना किसी असुविधा का नेट बैंकिंग का लाभ ले सकते हैं।
बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, हर दिन सुबह 04:45 बजे से 05:45 बजे के बीच, यानी की एक घंटे के लिए ऑनलाइन बैंकिंग सेवा बंद रहेगी। रूटीन मेंटेनेंस के चलते यह असुविधा हो रही है। हालांकि, रखराख का काम पूरा होने के बाद ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी।
SBI ने ग्राहकों को दी जानकारी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि प्रिय ग्राहक, हमारी नियमित बैंकिंग रखरखाव गतिविधियों के कारण आपको प्रतिदिन सुबह 04:45 बजे से 05:45 बजे के बीच कुछ देर के लिए इंटरनेट बैंकिंग सेवा में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है। असुविदा के लिए खेद है। ऐसे में अगर आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं और आप इंटरनेट बैंकिंग यूज करते हैं, तो आफको भी इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
भारत का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) भारत का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर का बैंक है। यह बैंक न केवल भारत में, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक महत्वपूर्ण बैंकिंग संस्था के रूप में जाना जाता है। भारतीय स्टेट बैंक की जड़ें 1806 में स्थापित बैंक ऑफ कलकत्ता से जुड़ी हैं, जिसे बाद में इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया कहा गया। इसके बाद साल 1955 में भारत सरकार और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के सहयोग से इसे राष्ट्रीयकृत कर भारतीय स्टेट बैंक बना दिया गया। SBI के भारत में 22,000 से अधिक ब्रांच और लगभग 60,000 से अधिक ATM हैं। बैंक की उपस्थिति 30 से अधिक देशों- जैसे कि अमेरिका, यूके, कनाडा, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया में है।