ये BCCI का खेल है बाबा… विराट कोहली के रिटायरमेंट पर सौरव गांगुली ने फोड़ा बम

शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच हार चुकी है। मैच के दौरान टीम इंडिया में सही वक्त में सही निर्णय लेने की कमी को देखी गई। सोशल मीडिया में फैंस इस मैच के दौरान रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली को याद कर रहे थे। उनका मानना था कि इस मैच में ये दोनों खिलाड़ी होते तो मुकाबले की स्थिति कुछ और होती। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है।
उन्होंने विराट कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट के बारे में कुछ ऐसी बात कही है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। अपने इस बयान में सौरव गांगुली ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि बीसीसीआई को विराट कोहली के संन्यास के बारे में पहले से ही पता था। अब ऐसे में फिर से विराट के संन्यास वाली खबर फिर से चर्चा का विषय बन रही है।
सौरव गांगुली ने किया बड़ा खुलासा
विराट कोहली ने इंग्लैंड सीरीज से पहले अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद उनके इस फैसले से हर कोई हैरान था। अब सौरव गांगुली ने उनके रिटायरमेंट पर बड़ा खुलासा किया है। सौरव गांगुली ने कहा- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को विराट कोहली के संन्यास के बारे में चार दिन पहले ही पता चल गया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली को अपने फैसले पर विचार करने को कहा था, लेकिन विराट कोहली ने अपना फैसला नहीं बदला।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चला था बल्ला
गौरतलब है कि जिस वक्त सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष थे, उस वक्त विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान थे। टीम इंडिया ने इंग्लैंड सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज में विराट ने पर्थ टेस्ट में शतक लगाया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अन्य मुकाबलों में उनका बल्ला खामोश रहा था। जिसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2025 में भाग लिया था। ऐसे में हर किसी को लग रहा था कि विराट अगली टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। लेकिन अचानक से उनका टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना लोगों के समझ में नहीं आया।