मनोरंजन

नव्या नंदा ने सोने से जड़ा ब्लाउज और लाल साड़ी में बिखेरा जलवा

मुंबई: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा एक बार फिर अपने स्टाइलिश अंदाज से चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने एक पारंपरिक साड़ी लुक को इतनी खूबसूरती से पेश किया है कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं। नव्या ने रेड साड़ी और गोल्डन ब्लाउज पहनकर एक शाही और ग्लैमरस लुक अपनाया, जिसे मशहूर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी-संदीप खोसला ने डिजाइन किया था।

इन फोटोज में नव्या की सादगी और आत्मविश्वास दोनों झलकते हैं। उन्होंने बाल खुले छोड़े हैं और हल्का मेकअप कर इस पारंपरिक लुक को और भी एलिगेंट बना दिया। खास बात यह रही कि उन्होंने साड़ी का पल्लू उतारकर अलग-अलग अंदाज में कैमरे के सामने पोज़ दिए, जो उनकी आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास को दर्शाते हैं।

डिजाइनर्स ने इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि सोने के मोतियों, रत्नों और बेहतरीन धागों से बुनी गई वैभव की कहानी का एक शानदार फेस्ट। इस आउटफिट में नव्या किसी शाही राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। हालांकि नव्या एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन उनकी पहचान किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं। वो आरा हेल्थ नामक एक हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म और एनजीओ चलाती हैं, जो महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता पर काम करता है।

नव्या का कहना है कि वह अपनी खुद की पहचान बनाना चाहती हैं और इसलिए फिल्मी करियर की जगह समाजसेवा और उद्यमिता को चुना है। नव्या के भाई अगत्स्य नंदा जल्द ही फिल्मी डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन नव्या का रुझान पब्लिक हेल्थ और सोशल वर्क की ओर ज़्यादा है। उनका यह लुक न सिर्फ फैशन प्रेमियों के लिए प्रेरणा बना है बल्कि यह भी दिखाता है कि ट्रेडिशनल भी ट्रेंडी हो सकता है। नव्या की ये फोटोज अबू जानी-संदीप खोसला के कलेक्शन की खूबसूरती तो बयां करती ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button