मनोरंजन

शेफाली जरीवाला की फिल्मी है लव स्टोरी, पराग ने ऐसे जीता था एक्ट्रेस का दिल

मुंबई: कांटा लगा गर्ल नाम से फेमस शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। शेफाली जरीवाला का महज 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके असमय निधन ने फैंस और इंडस्ट्री दोनों को गहरे शोक में डाल दिया है। ऐसे वक्त में उनकी ज़िंदगी से जुड़ी कई अनसुनी बातें सामने आ रही हैं, खासकर उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं।

शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, बिल्कुल फिल्मों की तरह। उस समय शेफाली अपने पहले विवाह से टूट चुकी थीं। 2004 में उन्होंने मीट ब्रदर्स फेम हरमीत सिंह से शादी की थी, लेकिन 2009 में वह रिश्ता तलाक पर खत्म हुआ। उस समय शेफाली बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही थीं और किसी नए रिश्ते में भरोसा करना आसान नहीं था।

शेफाली और पराग की फिल्मी लव स्टोरी

लेकिन कहते हैं न कि सच्चा प्यार दर्द में भी सुकून दे जाता है। यही हुआ शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी के साथ। पराग की सादगी, सम्मान और केयरिंग नेचर ने धीरे-धीरे शेफाली का दिल जीत लिया। पहले दोस्ती और फिर धीरे-धीरे गहरी होती नजदीकियां उन्हें प्यार की ओर ले गईं। साल 2014 में दोनों ने शादी कर ली और तब से दोनों एक-दूसरे के सबसे मजबूत सहारा बन गए।

पराग त्यागी का पुराना इंटरव्यू

पराग ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि जब मैंने शेफाली को पहली बार देखा, तो उसकी सादगी और अपने परिवार के प्रति उसके प्यार ने मुझे बेहद प्रभावित किया। वो अपने मम्मी-पापा की देखभाल वैसे करती है जैसे कोई बेटा करता है। मेरे माता-पिता की भी वह उतनी ही परवाह करती है, जितना मैं खुद नहीं कर पाता। जब शेफाली का म्यूजिक वीडियो आया था, तब लोगों को उनका एक अलग ही अंदाज दिखा, लेकिन असल जिंदगी में वह एकदम अलग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button