छत्तीसगढ़ में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को आप नेता और छाया पार्षद मिथलेश साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए राज्य की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।मिथलेश साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार आम जनता के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह असंवेदनशील हो चुकी है। राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल, रायपुर खुद उपचार का मोहताज बन चुका है जहां 80 करोड़ रुपये की आधुनिक मेडिकल मशीनें वर्षों से खराब पड़ी हैं। इस कारण न केवल एक्सीडेंट केस, फ्रैक्चर और गंभीर चोट वाले मरीजों को सर्जरी नहीं मिल पा रही है, बल्कि कैंसर जैसे गंभीर रोगियों के इलाज में भी बाधा आ रही है।उन्होंने आगे बताया कि राज्य के अधिकांश जिलों, विशेषकर ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में, स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) और जिला अस्पतालों में न तो पर्याप्त चिकित्सक हैं, न ही बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। कई अस्पतालों में आवश्यक दवाएं, जीवनरक्षक औषधियां और जांच उपकरण जैसे X-ray, ECG, और लैब सुविधा तक मौजूद नहीं है।स्थिति इतनी गंभीर है कि कई अस्पतालों की इमारतें जर्जर हो चुकी हैं, साफ-सफाई का अभाव है और आपातकालीन स्थिति में उपयोग होने वाली एम्बुलेंस भी पर्याप्त संख्या में नहीं हैं।आप नेता मिथलेश साहू ने सरकार से तुरंत इन समस्याओं पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द सुधारात्मक कदम नहीं उठाए, तो आम आदमी पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।