विशाल रक्तदान शिविर में सक्रिय सहभागिता कर लोगों ने अपना नैतिक और सामाजिक दायित्व निभाया

कुनकुरी सदन के तत्वावधान में एवम माननीय मुख्यमंत्री के निज सहायक श्री तुलसी कौशिक जी के प्रेरणदायी मार्गदर्शन एवं मुख्य संयोजन में आयोजित समाजहितैषी विशाल रक्तदान शिविर में आज सक्रिय सहभागिता कर लोगों ने अपना नैतिक और सामाजिक दायित्व निभाया। रक्तदान एक महान सेवा है — यह न केवल किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान देता है, बल्कि सामाजिक समरसता और मानवीय मूल्यों की सच्ची मिसाल भी प्रस्तुत करता है। इस पुण्य आयोजन के सफल संचालन हेतु श्री तुलसी कौशिक जी , सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी के धरसींवा जनपद पंचायत निज सचिव श्री अशोक सिन्हा जी, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिया साहू जी एवं डॉ अंबेडकर हॉस्पिटल के रक्तदान विभाग के सभी स्टाफ, हमारे समस्त साथियों का हृदय से आभार एवं साधुवाद जिनके सतत प्रयासों से यह आयोजन सार्थक और प्रेरणास्पद बना।