छत्तीसगढ़

नलकूप खनन में भुगतान एवं विभागीय कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह संबंधी प्रकाशित समाचारों का उद्यानिकी विभाग द्वारा किया गया खण्डन

दंतेवाड़ा, कार्यालय सहायक संचालक उद्यान द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार विगत दिवस कतिपय समाचार पत्र में ’’नलकूप खनन में भुगतान को लेकर बढ़ा विवाद, विभागीय कार्यशैली संदेह के घेरे में’’ शीर्षक समाचार प्रकाशित हुआ था। इस संबंध में उद्यानिकी विभाग द्वारा उक्त समाचार को  भ्रामक, तथ्यों से परे एवं निराधार बताते हुए स्पष्ट किया गया है कि बस्तर विकास प्राधिकरण अंतर्गत वर्ष 2021-22 में स्वीकृत 40 नलकूप खनन कार्य निविदा के आधार पर फर्म ए.जे.वेंचर रायपुर को कार्य आदेश जारी किया गया था, जिसके तहत फर्म ए.जे. वेंचर रायपुर द्वारा नलकूप खनन कार्य किया गया जिसका तत्कालीन पदस्थ अधिकारी द्वारा 3 नलकूपों का डी.बी.टी. के माध्यम से कृषकों को भुगतान किया गया एवं 24 नलकूपों का फर्म ए.जे. वेंचर रायपुर को भुगतान किया गया शेष बचे 13 नलकूपों में से 10 मरम्मत, नये सफल नलकूपों का भुगतान दिनांक 25 जून 2025 को फर्म ए.जे. वेंचर रायपुर को किया गया है। फर्म ए.जे वेंचर रायपुर द्वारा श्री दुर्गा प्रसाद सिन्हा सत्य साई मोटर सेल्स एण्ड सर्विस बोरवेल्स दंतेवाड़ा से पेटी कॉन्ट्रेक्टर, (आपसी समझौता) से नलकूप खनन कार्य कराया गया है। चूंकि मैदानी अधिकारियों को स्पष्ट जानकारी नहीं थी कि कार्यादेश किसके नाम पर जारी हुआ है। अतः अनभिज्ञता वश सत्य सांई मोटर सेल्स एण्ड सर्विस बोरवेल्स दंतेवाड़ा के देयक पर स्टॉक एन्ट्री किया गया। तत्पश्चात वास्तविक कार्य जिसके नाम पर कार्यादेश की जानकारी मिलने पर पूर्व स्टॉक एन्ट्री निरस्त की जा चुकी है। इसके अलावा नलकूप खनन कार्य के समय उपस्थित दो मैदानी कर्मचारियों का निधन हो चुका है। इस संबंध में विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस संपूर्ण भुगतान में किसी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं की गई है। पूरा प्रकरण मुख्य कॉन्ट्रेक्टर एवं पेटी कॉन्ट्रेक्टर का पैसों के भुगतान को लेकर आपसी मतभेद से संबंधित है। इस प्रकार इसमें विभाग की कोई भूमिका नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button