भारत

भारतीय तटरक्षक सहायक कमांडेंट भर्ती 2025, ऑनलाइन आवेदन करें

भारतीय तट रक्षक यानी इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी चाहने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। दरअसल भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। आवेदन 8 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार जल्द आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर तैयारी कर सकते हैं। सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए 23 जुलाई 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

इंडियन कोस्ट गार्ड जनरल ड्यूटी, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में कई पदों पर भर्ती निकली है। इंडियन कोस्ट गार्ड भारत की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा करते हैं। ऐसे में योग्य उम्मीदवार जल्द आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

पद का नामवैकेंसी
जनरल ड्यूटी140
टेक30
कुल भर्ती170

क्या होनी चाहिए उम्मीदवारों की योग्यता

इंडियन कोस्ट गार्ड में जनरल ड्यूटी के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा 12वीं में मैथमेटिक्स और फिजिक्स की पढ़ाई होनी चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने डिप्लोमा के बाद स्नातक की पढ़ाई पूरी की है, वो भी आवेदन कर सकते हैं।

टेक्निकल के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री नेवल आर्किटेक्चर, मैकेनिकल, मेक्टॉनिक्स, इंडिस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन, डिजाइन, एरोनॉटिकल, एयरोस्पेस होना चाहिए। इनमें से किसी भी विषय में समकक्ष योग्यता जो इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स द्वारा मान्यता प्राप्त हो। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

कितनी होनी चाहिए आयु सीमा

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के लिए टेक और जनरल ड्यूटी में आवेदन की उम्र सीमा 21 से 25 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2026 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग यानी एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में पर्याप्त छूट भी मिलेगी।

भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की हाइट न्यूनतम 157 सेमी होनी चाहिए। हाइट और उम्र के मुताबिक वजन होना जरूरी है। असिस्टेंट कमांडेंट पद पर भर्ती पाने वाले उम्मीदवारों की सैलरी 56100 रुपए बेसिक सैलरी मिलेगी। चयन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी।

कैसे कर सकते हैं आवेदन

  • आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाकर असिस्टेंट कमांडेंट 2027 अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर जाकर क्लिक करें।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें।
  • अब अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button