सावन सोमवार व्रत में थकान और कमजोरी से बचने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 चीजे

शुक्रवार यानी 11 जुलाई से सावन का पावन महीना शुरू होने जा रहा है। शिवभक्तों के लिए यह महीना बड़ा महत्व रखता हैं। इस महीने में शिवभक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं और सावन सोमवार के व्रत भी रखते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन सोमवार का व्रत रखने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूरी करते हैं।
आपको बता दें, कुछ लोगों को व्रत रखने से बहुत अधिक थकान और कमजोरी हो जाती है। ऐसे में, शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ यह भी जरूरी है की व्रत में कुछ ऐसी चीजों का सेवन किया जाए, जिससे आप आसानी से व्रत रख भी लें और आपको थकान और कमजोरी भी महसूस ना हो।
आज इस लेख में हम आपको कुछ कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका सेवन करने से आप व्रत में थकान और कमजोरी महसूस नहीं होगी और आप पूरे दिन ऊर्जावान महसूस करेंगे।
सावन सोमवार व्रत में खाएं ये 5 चीजें
- करे साबूदाना की खिचड़ी
डाइट्रीफिट की डायटीशियन अबर्ना माथीवानन के अनुसार, सावन सोमवार व्रत के दौरान कमजोरी और थकान से बचने के लिए आप अपनी डाइट में साबूदाना की खिचड़ी को शामिल कर सकते है।
आपको बता दें, साबूदाना में कार्बोहाइड्रेट भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो अधिक समय तक पेट को भरा रखने में मदद करता है। अगर आपको साबूदाने की खिचड़ी पसंद नहीं है, तो आप इसकी साबूदाने का पराठा या चीला बनाकर खा सकते हैं।
- करें केला का सेवन
अगर आपको व्रत रखने के दौरान बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस होती है, तो आप दिन में 2 से 3 केले का सेवन भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि केले में पोटेशियम और विटामिन बी6 भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो पेट को भरा रखने में मदद करता है।
- करें मखाना का सेवन
मखाना का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये तो आप जानते है ही है। इसमें प्रोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो थकान को दूर करने और शरीर की एनर्जी बनाए रखने में मदद करते हैं। आप इसे हल्के घी में रोस्ट करके सीधे खा सकते हैं या अपने हल्वे या खीर में डालकर खा सकते हैं।
- सिंघाड़े के आटे की रोटी
आपको बता दें, सिंघाड़े के आटे में आयरन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो दिन भर शरीर में उर्जा को बनाए रखने में मदद करते है। ऐसे में इसका सेवन करके भी आप शरीर की एनर्जी बनाए रख सकते हैं।
- नारियल पानी
सावन में व्रत के दौरान आप नारियल को भी कई तरीकों से डाइट में शामिल कर सकते हैं। यह शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ खाने का स्वाद भी बढ़ाता है और इसके सेवन से पेट भी काफी समय तक भरा रहता है।