भारत

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पहली ही बैठक में दिखाए तेवर, पार्टी में अनुशासन के साथ रहने की दी नसीहत

भोपाल : बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पहली बार जिला अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों से रूबरू हुए. अपने संबोधन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए बैठकों में समय का ख्याल रखने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि बैठकों के लिए समय निर्धारित किय जाता है ऐसे में समय का खास ध्यान रखने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि विधायकों और सांसदों के लिए बैठकें शनिवार और रविवार को ही रखी जाएं। यदि वे समय पर न आएं तो बैठक इंतजार में न रोकें. उसे तय समय पर शुरू कर दिया जाए. ऐसी परिपाटी डालनी होगी कि बैठक निर्धारित समय पर शुरू हो और तय समय पर खत्म हो.

पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा, ” मेरे परिवार में अकेला मैं ही राजनीति में हूं. इसलिए मेरे नाम से या फिर किसी मेरे करीबी के नाम को लेकर बिलकुल भी भरोसा नहीं करें. पार्टी की जो लाइन है, वहीं मेरी भी लाइन है, मैं उससे अलग नहीं रहता. बीजेपी ही मेरा परिवार है. आप सभी लोग ही मेरे सहयोगी है. मेरी कोशिश रहेगी कि सत्ता और संगठन अलग-अलग न दिखे एक रूप में दोनों दिखाई दें.”

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ” सभी को मिलकर संवाद, समन्वय और संपर्क के जरिए पार्टी को और ऊंचाईयों पर लेकर जाना है. जिला और मंडल स्तर पर जो काम अधूरे हैं, उन्हें पूरा करना है. जिन जिलों में पार्टी का जिला कार्यालय नहीं है, उन्हें जल्दी पूरा करना है. सभी जिला कार्यालय में वीडियो कांफ्रंसिंग की सुविधा भी होनी चाहिए. जिला कार्यालय सुविधाजनक बने, लेकिन यह लग्जरी बिलकुल भी दिखाई नहीं देना चाहिए. यह दिखाई देना चाहिए कि यह सबका कार्यालय है.”

इस दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने भी पार्टी नेताओं को संबोधित किया. प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा, ” बीजेपी संगठन में जिला अध्यक्षों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है. सभी अलर्ट रहकर काम करें और समन्वय बनाकर संगठन के कामों को करें. प्रदेश का संगठन देश का आदर्श संगठन है, लाखों करोड़ों कार्यकर्ता की मेहनत से यह संगठन खड़ा हुआ है. इस संगठन को सभी को मिलकर और मजबूत बनाना है.”

वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा, ” पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही लोकसभा, विधानसभा में बड़ी सफलता मिली है. यह सिलसिला रूकना नहीं चाहिए. प्रदेश में जिन बूथ पर हम कमजोर रहे हैं, उसे मजबूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ना होगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button