कोहली जैसा ब्रांड बनाने की कोशिश न करें शुभमन गिल, दिग्गज की भारतीय कप्तान को चेतावनी

नई दिल्ली. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से टेस्ट कप्तानी का डेब्यू करने वाले शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे में अब तक लॉर्ड्स टेस्ट को छोड़कर हर मैच में कमाल दिखे हैं। सिर्फ 3 टेस्ट में ही इंग्लैंड में किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। अभी 2 मैच बचे ही हुए हैं। प्रचंड फॉर्म में चल रहे गिल की लॉर्ड्स टेस्ट में बल्ले से नाकामी को पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने उनकी ‘गैरजरूरी’ आक्रामकता से जोड़ा है। इस दिग्गज ने भारतीय कप्तान को चेतावनी दी है कि वह विराट कोहली जैसा ब्रांड बनने की गैरजरूरी कोशिश न करें।
संजय मांजरेकर लॉर्ड्स टेस्ट में शुभमन गिल के आउट होने के बाद से ही लगातार यह कहते आए हैं कि शुभमन गिल जिस तरह से मैदान में इंग्लैंड के खिलाड़ियों से भिड़े, उससे बैटिंग के दौरान उनकी एकाग्रता भंग हुई। खासकर लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट के साथ हुई उनकी नोकझोक उन्हें उल्टा पड़ा।
चौथे दिन जब गिल बैटिंग के लिए आए तो वह शुरुआत से ही बिल्कुल ही टच में नहीं दिख रहे थे। यकीन करना मुश्किल था कि ये वही गिल हैं जिन्होंने पिछले मैच में 269 और 161 रन की पारियां खेली थी। वह शुरुआत में ही फुल टॉस मिस कर गए और आखिरकार 9 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए।
संजय मांजरेकर ने शुभमन गिल को चेतावनी दी है कि वह ऐसे किसी इमेज से बंधकर ब्रांड बनने की कवायद में न पड़ें जो उन्हें स्वाभाविक तौर पर सूट नहीं करता।
मांजरेकर ने जियो हॉटस्टार पर कहा कि विराट कोहली को विरोधियों से भिड़ना पसंद था क्योंकि इससे वह और निखरते थे। उन्होंने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट में अगर कोहली होते और वैसी स्थिति में बल्लेबाजी के लिए आते तो वह दूसरी पारी शतक जड़ देते। लेकिन गिल बैटिंग के दौरान बहुत ही डरे-डरे और अपने स्वाभाविक अंदाज से उलट दिखे।