Uncategorized

नवा रायपुर क्षेत्र में सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए देर रात तक चलाया गया चेकिंग अभियान..


यातायात पुलिस रायपुर

01.नवा रायपुर क्षेत्र में सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए देर रात तक चलाया गया चेकिंग अभियान

02.अभियान में 70 वाहनों पर की गयी कार्यवाही

दिनांक 23.07.2025 को डॉ. लाल उमेद सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार डॉ.प्रशांत शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एवं श्री सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में नवा रायपुर क्षेत्र में खाली सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों से हो रहे सड़क हादसों में नियंत्रण हेतु देर रात तक स्टेडियम टर्निंग एवं माना विमातनल तिराहा पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान में तेज रफ्तार एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध विशेष कार्यवाही किया गया। अभियान कार्यवाही में 05 वाहन चालक जो नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाया गया उन पर मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही की गयी तथा 59 कार व 06 मोटरसायकल में तेज रफ्तार पर कार्यवाही की गयी है। सभी 59 कार एवं 06 मोटर सायकल का ई-चालान बनाया गया है। चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगी।
अपील:- रायपुर शहर के नागरिकों से अपील है कि नवा रायपुर के खाली सड़कों पर तेज गति से वाहन न चलाए और न ही नशे का सेवन कर वाहन चलाए। वाहनों की अनियंत्रित गति के कारण युवा पीढ़ी की असमय जान जा रही है। दुर्घटनाओं को केवल चालानी कार्यवाही से नही रोका जा सकता इससे केवल स्वयं की समझदारी व यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने से ही बचा जा सकता है। मोटरसायकल चलाते समय हेलमेट अवश्य धारण करें। यह आपकी और अपनों की सुरक्षा के लिए काफी उपयोगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button