नाग पंचमी के दिन जन्मे बच्चों में होते हैं ये 3 गुण, घरवालों से होते हैं खूब अटैच

हर कोई जानना चाहता है कि बड़े होकर उनके बच्चे कैसे होंगे? उनका स्वभाव कैसा होगा? ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से जन्म की तारीख और समय की मदद से लोगों का स्वभाव आसानी से समझा जा सकता है। माना गया है कि नाग पंचमी के दिन जन्म लेने वाले बच्चों में कई तरह के विशेष गुण पाए जाते हैं। देखा जाए किसी खास दिन पर जन्मे बच्चों को बेहद ही खास भी माना जाता है। आज नाग पंचमी का दिन है और ये अपने आप में खास है। हर साल सावन के महीने में पड़ने वाले इस त्योहार में भगवान शिव के गण नाग देवता को पूजा जाता है। वहीं नाग पंचमी पर जन्म लेने वाले बच्चों में 3 गुण तो साफ-साफ झलकते हैं। जानिए ये 3 गुण कौन-कौन से हैं?
ऐसे होते हैं नाग पंचमी पर जन्मे बच्चे
नाग पंचमी के दिन जन्म लेने वाले बच्चे बुद्धिमान होते हैं। ये कुशल व्यवहार के और मिलनसार होते हैं। ये बच्चे अपने पैरेंट्स का सम्मान करते हैं। इसी के साथ ये बच्चे जिस भी काम में घुसते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। हर एक काम में इनकी दृढ़ता और लगन साफ झलकती है। नाग पंचमी के दिन जन्मे बच्चे अपने परिवार से काफी जुड़े होते हैं। इन्हें घर का माहौल काफी पंसद होता है। अपने व्यवहार की वजह से ही लोगों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं।
नाग पंचमी की मान्यता
मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ नाग देवता को पूजने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। वहीं ऐसी मान्यता भी है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा की जाए तो व्यक्ति के कुंडली में मौजूद कालसर्प दोष का प्रभाव भी कम हो जाता है। आज देश भर के हर शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। वहीं उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के ऊपरी भाग में मौजूद नागचंद्रेश्वर मंदिर साल भर में सिर्फ नाग पंचमी वाले दिन ही खुलता है। इस मंदिर में नाग पंचमी वाले दिन त्रिकाल पूजा की जाती है।