छत्तीसगढ़

शासकीय पी.जी. कॉलेज के विशेष विज्ञान कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा हुए शामिल, विद्यार्थियों से किया संवाद

कवर्धा. भारत की अंतरिक्ष विज्ञान में उपलब्धियों को आमजन, विशेषकर विद्यार्थियों से जोड़ने के उद्देश्य से नेशनल स्पेस डे 2025 के अवसर पर आज शासकीय पी.जी. कॉलेज, कवर्धा में एक विशेष विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने माता सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया. विद्यार्थियों ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति और अस्मिता को समर्पित राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” की भावपूर्ण प्रस्तुति भी दी.

कार्यकम में विशिष्ट अथिति के रूप में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद से वैज्ञानिकगण डॉ. आनंद अरूर, जुगल किशोर मणि, अरुण एस. सूर्यवंशी, पी. काश्वेर, डॉ. अमित दुबे, डॉ. अखिलेश त्रिपाठी विशेष रूप में आमंत्रित थे. कार्यकम में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चन्द्रवंशी, नपा अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश चन्द्रवंशी, एवं पीजी कालेज के प्रभारी प्रचार्य डॉ. ऋचा मिश्रा , रिंकश वैष्णव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

यह आयोजन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में, साइंस क्लब, पी.जी. कॉलेज कवर्धा द्वारा आयोजित किया गया. कॉलेज परिसर के इंडोर ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए स्पेस क्विज, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शन, सीधे संवाद सत्र तथा इसरो की चलित प्रदर्शनी “स्पेस ऑन व्हील्स” को एक दिन के लिए प्रदर्शित किया गया.

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि विज्ञान का सही आशय केवल जिज्ञासा को शांत करना नहीं है, बल्कि खोज, अनुसंधान और जिज्ञासा को और अधिक प्रोत्साहित करना है. उन्होंने कहा कि भारतीय समाज और मानव सभ्यता में विज्ञान केवल प्रयोगशालाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा और जीवन शैली में गहराई से रचा-बसा है. हमारी दैनिक दिनचर्या, खान-पान, रहन-सहन और पूजा-पद्धति में विज्ञान की गूंज स्पष्ट रूप से दिखाई देती है.

उन्होंने विद्यार्थियों को एक उदाहरण देते हुए बताया कि बीते समय में गांव की माताएँ और महिलाएँ अधिक शिक्षित नहीं होती थीं, फिर भी वे अपने रसोई घर को पूर्णतः वैज्ञानिक ढंग से संचालित करती थीं. भारत में रसोई केवल खाना पकाने की जगह नहीं, बल्कि एक शोधशाला की तरह होती थी, जहाँ स्वच्छता, पोषण और संतुलन को सबसे अधिक महत्व दिया जाता था.

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने आगे कहा कि हमारे यहाँ यह स्वीकार्य हो सकता है कि खाने के लिए डायनिंग टेबल और विशेष बर्तन न हों, लेकिन स्वच्छता से कोई समझौता नहीं होता. यह सोच अपने-आप में वैज्ञानिक दृष्टिकोण है. भारत में भोजन में हल्दी, तुलसी, नीम, काली मिर्च जैसी औषधीय वनस्पतियों का प्रयोग सदियों से होता आया है, जो आयुर्वेद और विज्ञान का अद्भुत उदाहरण है.
उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि विदेशों में भले ही भोजन की प्रस्तुति और बर्तनों पर अधिक ध्यान दिया जाता हो, लेकिन वहाँ स्वच्छता और पोषण पर वह वैज्ञानिक दृष्टिकोण नहीं दिखता, जो भारतीय परंपरा में सहज रूप से विद्यमान है.

शर्मा ने कहा कि आज हमें आवश्यकता है अपनी परंपरागत वैज्ञानिक विरासत को समझने, उसमें नवाचार जोड़ने और आगे बढ़ाने की. यही सोच भारत को आत्मनिर्भर, नवाचारशील और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में ले जा सकती है.

उन्होंने बताया कि नेशनल स्पेस डे भारत में हर वर्ष 23 अगस्त को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत वर्ष 2023 में चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता के बाद हुई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की. 23 अगस्त 2023 को भारत का चंद्रयान-3 चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतरने वाला विश्व का पहला मिशन बना. उन्होंने कहा कि “स्पेस डे केवल उत्सव नहीं, बल्कि युवाओं में विज्ञान, शोध और तकनीक के प्रति रुचि जगाने का संकल्प है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button