छत्तीसगढ़

छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक के निलंबन तक ABVP का संघर्ष, मिली सफलता

रायपुर। आदर्श विद्यालय, मोवा में कार्यरत प्राध्यापक राजेंद्र दानी द्वारा छात्राओं के साथ की जा रही लगातार अशोभनीय एवं छेड़ छाड़ जैसे हरकतों के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायपुर महानगर द्वारा निरंतर संघर्ष किया गया।

दिनांक 23 जुलाई 2025 को एक छात्रा द्वारा की गई शिकायत के बाद ABVP को यह मामला संज्ञान में आया। तत्पश्चात परिषद द्वारा विद्यालय प्रशासन को 5 दिनों की चेतावनी दी गई थी कि शिक्षक राजेंद्र दानी पर ठोस व निष्पक्ष कार्रवाई की जाए।

परंतु प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम न उठाए जाने पर, ABVP ने आज दिनांक 29 जुलाई 2025 को एक बार फिर आंदोलन करते हुए विद्यालय प्रबंधन को घेरा और दोषी शिक्षक के निलंबन की मांग की। परिषद के आंदोलन के बाद प्रशासन हरकत में आया और तत्काल प्रभाव से अभाविप की मांग पूरी करते हुवे प्राध्यापक राजेंद्र दानी को जांच पूर्ण होने तक निलंबित कर दिया गया।

रायपुर महानगर मंत्री प्रथम राव फुटाने ने कहा:

“राजेंद्र दानी जैसे व्यक्ति को हम शिक्षक का दर्जा नहीं दे सकते। यह गुरु के वेश में शैतान है और ABVP ऐसे लोगों को किसी भी विद्यालय में बर्दाश्त नहीं करेगी। परिषद प्रत्येक छात्रा बहन की सुरक्षा के लिए ढाल बनकर खड़ी है और आगे भी रहेगी।”

ABVP रायपुर महानगर ने प्रशासन को स्पष्ट किया है कि यदि जांच में कोई भी लापरवाही सामने आती है, या दोषी को संरक्षण देने का प्रयास किया गया, तो परिषद और उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।

ABVP की प्रमुख मांगें थीं:

  1. प्राध्यापक राजेंद्र दानी के विरुद्ध एक निष्पक्ष जांच समिति का गठन किया जाए, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से नामांकित सदस्य अनिवार्य हो।
  2. जांच पूर्ण होने तक शिक्षक राजेंद्र दानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।

अभाविप के आंदोलन में सह मंत्री सुजल गुप्ता, भाग मंत्री तरुण , भाग सह मंत्री संकल्प राजकमल, नगर सह मंत्री अज़ीज़ अली आलम ,जैश सिद्धक़ी,आशीष गुज्जर, शान अहमद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button