छत्तीसगढ़

यात्री ट्रेनें रद्द करने पर आम आदमी पार्टी ने SECR रेलवे को सौंपा ज्ञापन

रायपुर । आम आदमी पार्टी ने इस त्यौहारी सीजन में SECR द्वारा आने वाले कुछ दिनों में 26 एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं 6 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाने और 5 ट्रेनों को बीच स्टेशन पर ही रद्द कर देने पर डीआरएम रायपुर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें आम आदमी पार्टी में रेलवे विभाग से आग्रह किया है कि अभी त्यौहार का सीजन चल रहा है और आम जनता देश के सबसे बड़े परिवहन का उपयोग करती है, अगर इस तरह ट्रेनें रद्द होंगी तो यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

वैसे भी बिलासपुर और रायपुर मंडल में पिछले 3 माह में लगभग 2000 ट्रेनें रद्द हो चुकीं हैं और टिकट कैंसिल से रेलवे को हर माह करोड़ों का नुकसान हो रहा है जबकि मालगाड़ी ट्रेनों का परिचालन नियमित हो रहा है।रेलवे की रद्द ट्रेनों के कारण टिकट कैंसिलेशन से रायपुर मंडल को हर माह लगभग 18 करोड़ का नुकसान हो रहा है। आम आदमी पार्टी की ओर से रायपुर लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान, रायपुर लोकसभा उपाध्यक्ष इमरान खान, रायपुर शहर जिलाध्यक्ष पुनारद निषाद, रायपुर शहर जिला कोषाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, रायपुर शहर जिला सचिव नरेंद्र ठाकुर, किशोर सोनी, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेंद्र बिसेन, युवा साथी विकासदास मानिकपुरी, रजत अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता की उपस्थिति में ज्ञापन दिया गया।

प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि सिग्नलिंग और मेन्टनेन्स के नाम पर रेलवे यात्री ट्रेनों को तो रद्द कर देता है लेकिन मालगाड़ी ट्रेनों को ना ही कभी रद्द किया जाता है और ना ही ये मालगाड़ी ट्रेने कभी विलम्ब से चलती हैं, धूप बरसात ठण्ड में यात्री ट्रेनों को घंटो किसी भी आउटर में रोक दिया जाता है वो इसलिए की मालगाड़ी ट्रेन पहले जाएगी क्योंकि मालगाड़ी में अडानी का सामान और कोयला होता है वो पहले जायेगा, क्योंकि अडानी को कहीं देरी से नुकसान ना हो जाये!जनता मरती रहे इससे ना रेलवे को फर्क पड़ता, ना रेलमंत्री को फर्क पड़ता है और ना ही प्रधानमंत्री मोदी को फर्क पड़ता है।

प्रदेश महासचिव (मीडिया,सोशल मीडिया,मुख्य प्रवक्ता) सूरज उपाध्याय ने कहा कि आंकड़ा हैरान करने वाला है की रायपुर मंडल में 11 हजार 733 ट्रेनें देरी से चली जो की रेलवे की जनता को हो रही परेशानियों के प्रति लापरवाही है, कभी भी रद्द ट्रेन या देरी से आती ट्रेनों पर किसी रेलवे अधिकारी जवाबदेही मानकर कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती इसलिए अधिकारी अपनी मनमानी करतें हैं, आम जनता को हो रही परेशानी इन अधिकारियों और रेलवे को नहीं दिखती।

रायपुर लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान, रायपुर लोकसभा उपाध्यक्ष इमरान खान, संगठन मंत्री सागर क्षीरसागर,रायपुर शहर कोषाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा,रायपुर शहर जिलाध्यक्ष पुनारद निषाद ने कहा कि आम आदमी पार्टी का आग्रह है कि रेलवे को इस पर ध्यान देना चाहिए और आने वाले त्योहारों को देखते हुए यात्री ट्रेनें रद्द नहीं करना चाहिए तथा सभी ट्रेनों को समय पर भी चलाना चाहिए, ताकि लाखों लोगों को परेशानी ना होऔर यदि आम जनता की इन मांगों को रेलवे विभाग अनदेखी करता है तो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी रेल मंडल के सभी स्टेशनो का घेराव करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button