छत्तीसगढ़

बारूद फैक्ट्री से निकले ज़हरीले पानी ने मचाई तबाही — कांग्रेस नेता फ़तीश साहू ने की मुख्यमंत्री से मुआवज़े की माँग

बड़े उरला, अभनपुर क्षेत्र में स्थित “नवभारत फ्यूज प्राइवेट लिमिटेड” (बारूद फैक्ट्री) के केमिकल युक्त जहरीले पानी ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। इस खतरनाक लापरवाही का खुलासा फ़तीश लोक सांस्कृतिक, जन सेवा समिति एवं कांग्रेस नेता श्री फ़तीश साहू ने करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से तत्काल हस्तक्षेप और मुआवज़े की माँग की है।
कांग्रेस नेता श्री साहू ने प्रेस के माध्यम से बताया कि पिछले तीन-चार दिनों में 25 से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों ने रोते हुए बताया कि यह मौतें फैक्ट्री से बहते जहरीले पानी को पीने से हुई हैं, जो खुले नालों के माध्यम से गांवों में फैल रहा है। इससे न केवल पशुधन का भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि ग्रामीणों की सेहत और पर्यावरण भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।


चारागाह भूमि पर अवैध कब्जाफ़तीश साहू ने यह भी आरोप लगाया कि फैक्ट्री प्रबंधन ने गांव की पारंपरिक चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है, जिससे पशुओं के चारे और चराई की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

मुख्यमंत्री से चार बड़ी माँगें :

  1. जहरीले पानी की निकासी तुरंत रोकी जाए।
  2. मरे हुए पशुओं की स्वतंत्र जांच कराई जाए।
  3. प्रभावित ग्रामीणों को उचित मुआवज़ा दिया जाए।
  4. चारागाह भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए।
    श्री साहू ने चेताया कि यदि यह जहरीला पानी ऐसे ही पास के कुओं और तालाबों में मिल गया, तो पूरा क्षेत्र जैविक आपदा की चपेट में आ जाएगा। इससे इंसानी जीवन भी खतरे में पड़ सकता है।

मीडिया और प्रशासन से निवेदन: इस मुद्दे को हल्के में न लें। यह सिर्फ एक फैक्ट्री की लापरवाही नहीं, सैकड़ों ग्रामीणों और उनके पशुधन का जीवन-मरण का सवाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button