रक्षाबंधन पर राहत दे रहा हवाई किराया, दशहरा-दीपावली में लगेगा जोर का झटका

रक्षाबंधन मनाने के लिए बड़ी संख्या में प्रोफेशनल्स व छात्र घर लौटते हैं। ऐसे मौके का फायदा उठाते हुए एयरलाइंस कंपनियां किराया बढ़ाकर यात्रियों को जमकर लूटती हैं लेकिन इस बार अन्य त्योहार के मुकाबले रक्षाबंधन पर हवाई किराया यात्रियों को राहत देता नजर आ रहा है। मुंबई, दिल्ली, पुणे और बेंगलुरु से नागपुर का किराया 4,350 रुपये से लेकर 6,938 रुपये चल रहा है।
MakeMyTrip व Goibibo में 15 अगस्त तक का किराया इसी रेंज में चल रहा है। 9 अगस्त का मुंबई से नागपुर का हवाई किराया 4,350 से 5,452 रुपये चल रहा है तो वहीं दिल्ली से नागपुर 5,248 से 6,096 रुपये में पहुंचा जा सकता है।
इसके अलावा पुणे से 5,313 से 6,655 रुपये टिकट चल रही है। एक दिन पहले यानी 8 अगस्त को किराया कुछ 17,000 से 18,000 रुपये चल रहा था जिसके चलते कई लोगों ने 9 अगस्त की टिकट लेना ही समझदारी समझा।
हैदराबाद से आना पड़ रहा महंगा
मुंबई, दिल्ली और पुणे की तुलना में हैदराबाद से आने वालों को महंगी टिकट का झटका लग रहा है। शनिवार के लिए हैदराबाद से नागपुर का किराया 11,690 से 13,397 रुपये चल रहा है। वहीं बेंगलुरु से 6,938 से 12,089 रुपये किराया चल रहा है।
रक्षाबंधन, गणेशोत्सव, दशहरा और दिवाली के दौरान घर आने वालों की काफी भीड़ रहती है। त्योहारों में ट्रेनें हाउसफुल रहने के चलते लोग फ्लाइट व बस का सहारा लेते हैं लेकिन यह भी यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए जमकर लूट मचाते हैं।
जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन के मुकाबले गणेशोत्सव व दिवाली पर जमकर लोड बढ़ने के कारण एयरलाइंस कंपनियां सप्ताहभर पहले से ही किराया 20,000 से 25,000 रुपये तक बढ़ा देती हैं। इस समय नागपुर से मुंबई का किराया 4,350 से 4,459 रुपये, नागपुर से दिल्ली का किराया 5,999 रुपये और नागपुर से पुणे का हवाई सफर 5,840 रुपये में किया जा सकता है।
रेलवे ने रक्षाबंधन पर दिया ऑफर
इधर त्योहारी सीज़न में भीड़ से निपटने और ट्रेनों का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करने के लिए, रेलवे ने राउंड ट्रिप पैकेज योजना शुरू की है। इसमें वापसी यात्रा पर 20% की छूट दी जाएगी। यह योजना प्रायोगिक तौर पर शुरू की गई है। इस योजना के तहत, उन यात्रियों को छूट का लाभ मिलेगा जो वापसी टिकट बुक करेंगे। लेकिन दोनों तरफ़ यात्रा करने वाले यात्रियों का विवरण एक जैसा होना चाहिए।