छत्तीसगढ़

11 लाख की दही हाण्डी लूटने जुटेंगे देशभर के गोविंदा, पुरुष 7 व महिलाओं को बनानें होंगे 4 पैरामिड

रायपुर। सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति एवं श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दही-हांडी उत्सव का 16वां आयोजन अवधपुरी मैदान, श्री नगर रोड, गुढिय़ारी में 17 अगस्त को संध्या 4 बजे से किया जा रहा है। विजेताओं को कुल इनाम राशि 11 लाख दिया जाएगा जिसमे पुरुष दही हांडी 7 लाख, महिला दही हांडी 2 लाख, ग्रीस युक्त खंभा हांडी 2 लाख रुपये, 100 लोगों की टोली को 21 हजार रुपए और 50 लोगों टोली को 11 हजार रुपये सांत्वना पुरस्कार राशि दिया जाएगा। पिछले साल 6 पैरामिड रखा गया था और इस बार पुरुषों के लिए 7 पैरामिड और महिलाओं को 4 पैरामिड बनाकर दही हाण्डी को फोडऩा होगा। समिति के संयोजक बसंत अग्रवाल, सह-संयोजक हेमेंद्र साहू ने पत्रकारवार्ता में बताया कि इस उत्सव की लोकप्रियता अब केवल छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं रही अब यह एक राष्ट्रीय स्वरूप ले चुका है जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ-साथ ओडिशा, मध्यप्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से गोविंदा टोलियां प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आ रही हैं। अब तक रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, कवर्धा की 30 स्थानीय टोलियों समेत कई महिला टोलियों ने भी अपना पंजीयन करा लिया है। इसके अलावा महाराष्ट्र, इंदौर तथा जबलपुर की प्रसिद्ध गोविंदा टोलियों ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है। यह प्रतियोगिता सभी के लिए पूर्णत: नि:शुल्क है।हर वर्ष की तरह इस साल भी समिति ने कृष्ण भक्तों के मनोरंजन का विशेष ध्यान रखा है। गोविंदा टोलियों के उत्साहवर्धन और दर्शकों के मंनोरंजन के लिए इस बार मंच पर इंडियन आइडल चैंपियन पवनदीप राजन अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरेंगे, तो वहीं विश्व विख्यात भजन गायिका गीता बेन रबारी अपने भजनों से पूरे माहौल को कृष्णमय कर देंगी। आपको बता दें कि गीता बेन रबारी भारत सहित देश विदेश की महिलाओं में काफी लोकप्रिय है। इसके साथ राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय गायिका पूनम – दिव्या तिवारी भी अपनी प्रस्तुतियों से समा बांधेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button