जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका की टीम घोषित, वानिंदु हसरंगा को वनडे सीरीज में नहीं मिली जगह

जिम्बाब्वे में होने वाले दो मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान कर दिया गया है। चरिथ असलंका की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा को जगह नहीं मिली है। पिछले टी20 सीरीज में हसरंगा चोट के कारण बाहर हो गए थे।
टीम में 25 वर्षीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो की वापसी हुई है, जिन्होंने आखिरी बार 2024 की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेला था। 22 वर्षीय अनकैप्ड शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पवन रथनायके को भी शामिल किया गया है, जिन्हें मजबूत घरेलू प्रदर्शन के कारण पहली बार टीम में शामिल किया गया है।
बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की थी जीत
पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल करने वाली श्रीलंकाई टीम 29 और 31 अगस्त को हरारे में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दो वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी, जिसके लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी। नवंबर 2008 के बाद से यह श्रीलंका का ज़िम्बाब्वे का पहला सीमित ओवरों का दौरा होगा और यूएई में होने वाले पुरुष टी20 एशिया कप (9-28 सितंबर) से पहले उनकी तैयारियों का एक अहम हिस्सा होगा।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए श्रीलंका वनडे टीम
चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, पवन रथनायके, डुनिथ वेललेज, मिलन रथनायके, महीश तीक्षणा, जेफरी वेंडरसे,असिथा फर्नांडो, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।