भारत

स्कूल क्लर्क की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी

अमरावती जिले में बडनेरा पुलिस थानांतर्गत जुनी बस्ती के माता फैल के करीब सड़क किनारे एक विद्यालयीन क्लर्क की शुक्रवार सुबह लाश मिलने से परिसर में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अतुल ज्ञानदेव पुरी (40, अमर कॉलोनी अमरावती) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह 7 बजे के दौरान अतुल पुरी अपनी दुपहिया (क्र. एमएच-27-सीएल 1708) पर सवार होकर बुलढाना जिले के नांदुरा स्थित पुंडलिक महाराज महाविद्यालय की ओर निकले थे।

वे इस महाविद्यालय में कर्लक के रूप में कार्यरत थे। सुबह के समय वह माता फैल के पास पहुंचे ही थे कि किन्ही अज्ञात हत्यारे ने धारदार हथियार से अतुल के शरीर पर कई वार कर दिए। बताया जाता है कि 10 से 12 वार करने के कारण अधिक रक्तस्त्राव होने से अतुल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

अज्ञात हत्यारा घटना स्थल से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही बडनेरा क्षेत्र के एसीपी कैलाश पुंडकर, थानेदार सुनील चव्हाण, क्राइम ब्रांच पीआई संदीप चव्हाण, फॉरेंसिक टीम, श्वान पथक घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों के सुराग मिल गए हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्त में ले लिया जाएगा। मामले की जांच बडनेरा थाने के थानेदार सुनील चव्हाण के नेतृत्व में जारी है।

धारणी के वॉर्ड क्रमांक 6 स्थित पुराने वसंतराव नाईक महाविद्यालय के पीछे एक झोपड़ी में एक महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान लता मोहन जाधव (मूल निवासी पिपलिया प्रीतमपुर, मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लता जाधव दो दिन पहले रक्षाबंधन के अवसर पर अपने दो बच्चों के साथ धारणी आई थीं।

शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने झोपड़ी में महिला का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही धारणी थाने के थानेदार अवतारसिंह चव्हाण अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच की। इसके बाद महिला के शव को उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के अनुसार, मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। इस घटना की जांच पुलिस निरीक्षक चव्हाण व सतीश झालटे की टीम द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button