छत्तीसगढ़

भारतीय बांग्लाभाषी और बांग्लादेशी है अलग

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग – छत्तीसगढ़ सर्व बंग समाज

अपने स्वयं के राजनैतिक लाभ के लिए पश्चिम बंगाल के कुछ TMC नेता बार बार बंग समाज के अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रहे है यह बात किसी भी हालत में छत्तीसगढ़ सर्व बंग समाज को मंजूर नहीं है और इसके विरोध में हर स्तर पर समाज के साथी आंदोलन के लिए तैयार है। सदा सर्वदा से ही बंग समाज को छत्तीसगढ़ में विशेष सम्मान मिलते आया है और यहाँ 100 साल से भी ऊपर हो गए बंग समाज के लोगो को निवास करते हुए, आज यहाँ बंग समाज के ऐसे साथी भी जिनकी तीसरी- चौथी पीढ़ी जीवन यापन कर रही है। कमोबेश सम्पूर्ण भारत देश के हर प्रदेशों में यही वर्तमान परिदृश्य है बंग समाज को लेकर, क्योंकि एक समय पर पश्चिम बंगाल में ही डाक्टरी, इंजीनियरिंग व क़ानून के पेशेवर मौजूद थे जिन्हे तत्कालीन राजाओं ने या अंग्रेजों ने समाज के सेवा हेतु अलग अलग प्रदेशों में बसाया था।

बंग समाज को पूरे देश में स्वतंत्रता संग्राम में किए गए उसके बलिदान के लिए जाना जाता है और जिस बात का गर्व हर बंग समाज के सदस्य को है और ताउम्र रहेगा। स्वामी विवेकानंद, गुरु रबीन्द्रनाथ, नेताजी सुभाष जैसे ना जाने कितने मनीषियों ने बंगाल के भूमि में जन्म लेकर भारत माता की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया और हमारे समाज को ना केवल देश में अपितु सम्पूर्ण विश्व में गौरवान्वित किया। रायपुर तो वो भूमि है जिसमे आज भी स्वामी विवेकानंद जी के बितायें हुए अपने जीवनकाल के समय को स्वर्णिम माना जाता है और सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ स्वयं अपने आप को इस बात के लिए धन्य मानती है।

विज्ञान, कला, संगीत, चिकित्सा, साहित्य के लिए जाना जाने वाला समाज आज आतंकित और आहत है, महुआ मोइत्रा जैसे राजनेताओं की ओछी हरकतों से जिसमे वो हर कदम पर इस समाज के ख़िलाफ़ अपने राजनैतिक स्वार्थ और लाभ के लिए षड्यंत्र कर रही है। पिछले दिनों जब जब बांग्लादेशी होने के शक पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर कारवाही की तब तब महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणियां की, वो यहाँ भी नहीं रुकी और देश के गृह मंत्री के सर को काटकर प्रधानमंत्री के मेज़ पर रखने तक की बात कह डाली।

छत्तीसगढ़ सर्व बंग समाज के आह्वान पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर माना थाने में FIR दर्ज करवाया गया है ताकि ऐसी गंदी राजनीति का तत्काल प्रभाव से रोकथाम हो सके। इस कारवाही की मंशा यह भी है की छत्तीसगढ़ या अन्य सभी प्रदेशों में बंग समाज के ख़िलाफ़ इस तरह की राजनीति के कारण कोई वैमनस्यता ना ऊपज़ पाये और इस तरह की राजनीति करने वालो को भी कानूनन दायरे में लाकर सज़ा दिलवाया जा सके। आज राजनैतिक लाभ के लिए बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी TMC के कुछ नेता पूरे देश में बांग्लाभाषी और बांग्लादेशी के बीच के फ़र्क़ को मिटाना चाहते है, ताकि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ के माध्यम से वो अपने वोटबैंक की राजनीति की क़िलाबंदी कर सके और भविष्य में भी बंगाल की सत्ता में क़ाबिज़ रह सके।

बांग्लाभाषी और बांग्लादेशी के इस फ़र्क़ को मिटाने में यह नेता इतने मशगूल हो गए है कि यह इस बात को समझने में नाकाम है की पश्चिम बंगाल के बाहर भी 3 करोड़ बंग समाज के नागरिक- वर्षों से शांतिपूर्ण ढंग से निवास कर रहे है, जिनके लिए हर दिन महुआ मोइत्रा जैसे नेता जोखिम और खतरा पैदा करते जा रही है। आज छत्तीसगढ़ सर्व बंग समाज ऐसे राजनीतिविदों की घोर निंदा करती है और छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करती है की माना थाने में दर्ज हुए FIR पर तत्काल कारवाही करते हुए महुआ मोइत्रा की गिरफ्तारी करके कोर्ट के सामने प्रस्तुत करे और ऐसी ओछी राजनीति पर इतिश्री लगाएं।

छत्तीसगढ़ सर्व बंग समाज को यह भी आशंका है की देश में इंदिरा गांधी जी की हत्या और उसके बाद पूरे देश में हुए सिख समाज के ख़िलाफ़ हुए हिंसा जैसी घटना दुर्भाग्य से घटित हो सकती है ऐसे षड्यंत्रों और बहकावे से, जिससे पूरे देश में बांग्लाभाषियों के ख़िलाफ़ हिंसा भड़क सकती है। इसी कारणवश आज हम सब आप सभी के समक्ष इस बात को लेकर विरोध जताने आए है और अपनी बात रखने आए है, हम आप लोगो के माध्यम से यह भी माँग करते है की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो हर मंच में अपने आप को बंग समाज की हितैषी बतलाती है वो अपने इस सांसद को स्वयं देश के संसद से वापस बुलाए और सम्पूर्ण भारतवर्ष में रह रहे शांतिप्रिय बंग समाज के सदस्यों को ऐसी सम्मानहानी की स्थिति से रक्षा करे। अगर ममता बनर्जी स्वयं इस कार्य को नहीं करती है निश्चित ही छत्तीसगढ़ सर्व बंग समाज अन्य सभी प्रदेशों में निवासरत बंग भाइयों एवं बहनों के साथ मिलकर लोकसभा अध्यक्ष एवं राष्ट्रपति से मिलकर महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासन करने हेतु सहयोग माँगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button