छत्तीसगढ़

गोदावरी इस्पात में गर्म लोहे की चपेट में आने से 6 मजदूरों की मौत; विधायक अनुज पहुंचे अस्पताल, पुलिस-प्रशासन कों दिये जांच के निर्देश

विधायक ने मृतकों व घायलों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया

धरसींवा। राजधानी रायपुर से लगे धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा टाढा स्थित गोदावरी इस्पात स्टील फैक्ट्री में शुक्रवार को हुआ भीषण हादसा| निर्माणाधीन प्लांट का हिस्सा ढहने और गर्म लोहे की पायलट पलटने से छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है वही कई मजदूर गायब होने की खबर है।इस मार्मिक दुर्घटना में अब तक 6 मजदूरों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है, जबकि छह से सात मजदूर 80% तक गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सूत्रों के अनुसार, हादसे में फैक्ट्री मैनेजर की भी मौत हो गई है। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गर्म लोहे के लावा की चपेट में आने से कई मजदूर पूरी तरह से जल गए| मजदूरों का कहना है कि उन्होंने कई बार सुरक्षा उपकरणों की कमी और जोखिम भरे माहौल की शिकायत की थी, लेकिन प्रबंधन ने हर बार उसे अनदेखा कर दिया।आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने फैक्ट्री गेट पर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। वे मृतकों के लिए भारी मुआवजे और कानूनी कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही विधायक अनुज शर्मा ने अपने सभी दौरा कार्यक्रम स्थगित कर तत्काल अस्पताल पहुँच कर घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए और लापरवाही बरतने वाले दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई और जांच के निर्देश दिये| ग्रामीणों के भारी विरोध और हंगामे को देखते हुए फैक्ट्री परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करने और पुलिस अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने के निर्देश दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button