क्राइममनोरंजन

कौन हैं टॉमी जेनेसिस जिन पर भड़के रैपर बादशाह? हिंदू देवी के अपमान और क्रॉस के साथ गंदी हरकत का आरोप

रैपर टॉमी जेनेसिस के कॉन्ट्रोवर्शियल वीडियो ट्रू ब्लू पर अब रैपर रफ्तार ने गुस्सा निकाला है। इस वीडियो में कनाडा की रैपर टॉमी ने हिंदू देवी की तरह मेकअप किया है। साथ में क्रॉस लिए हैं और कुछ आपत्तिजनक स्टेप्स करती दिख रही हैं। टॉमी क्रॉस को अपने प्राइवेट पार्ट्स पर भी रखती हैं। रैपर ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स से अपील की है कि वे लोग इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा रिपोर्ट करें। यहां जानें टॉमी जेनेसिस का भारत से क्या कनेक्शन है।

रफ्तार को आया गुस्सा

टॉमी जेनेसिस के एक वीडियो पर काफी बवाल मचा हुआ है। इसमें वह भारतीय देवी जिसे लोग काली का रूप मान रहे हैं, के गेटअप में हैं और आपत्तिजनक एक्ट कर रही हैं। लोगों का कहना है कि टॉमी ने हिंदू देवी और क्रिश्चन धर्म दोनों का अपमान किया है। हैरानी वाली बात ये है कि टॉमी का कनेक्शन भारत से है और उनके पिता क्रिश्चन हैं। टॉमी के इस वीडियो का यूट्यूब लिंक रैपर रफ्तार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है। साथ में लिखा है, यह मेरे धर्म का मजाक है। रफ्तार ने लोगों से अपील की है कि इस वीडियो को रिपोर्ट करें।

कौन हैं टॉमी जेनेसिस

टॉमी जेनेसिस का ओरिजिनल नाम जेनेसिस यास्मिन मोहनराज है। उनका जन्म कनाडा के शहर वैंकूवर में हुआ था। टॉमी कनेडियन रैपर और मॉडल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यास्मिन के पिता मोहनराज तमिल मलयाली क्रिश्चन थे। वह बाद में कनाडा चले गए। टॉमी जेनेसिस के इस वीडियो का भारत में काफी विरोध हो रहा है। वीडियो में टॉमी ने बॉडी को ब्लू पेंट कर रखा है। इस पर गोल्डन बिकीनी है गोल्ड जूलरी है। हाथ में गोल्डन क्रॉस पकड़ा है जिसे कभी लिक करती हैं तो कभी प्राइवेट पार्ट पर रखती हैं।

भड़के हैं लोग

यूट्यूब पर टॉमी जेनेसेसिस के इस वीडियो पर काफी सारे कॉमेंट्स दिख रहे हैं। एक ने पूछा है, इस गाने का क्या मतलब है, क्या सिर्फ हिंदू और क्रिश्चन धर्म का मजाक उड़ाना? एक कमेंट है, वह काली मां का अपमान कर रही है। लोग ये वीडियो हटाने की मांग कर रहे हैं। रफ्तार का नाम लेकर भी कुछ लोग वीडियो को रिपोर्ट करने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button