छत्तीसगढ़

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

बेमेतरा, महिला एवं बालिकाओं को सुरक्षित, सक्षम और सशक्त बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति योजना अंतर्गत बेमेतरा (ग्रामीण) परियोजना द्वारा श्बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओश् योजना के तहत ग्राम बीजाभाट के कर्मा भवन में महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) द्वारा एक माह का निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। यह प्रशिक्षण कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कुल 30 इच्छुक किशोरी बालिकाएं एवं महिलाएं सम्मिलित हैं। प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर श्रीमती योगेश्वरी निर्मलकर द्वारा किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया द्वारा प्रतिभागियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इसमें नोनी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, छत्तीसगढ़ महिला कोष की सक्षम योजना एवं ऋण योजना शामिल हैं। सक्षम योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली ऐसी महिलाएं, जिनके पति की मृत्यु हो चुकी हो, 35 से 45 वर्ष की आयु की अविवाहित महिलाएं, कानूनी रूप से तलाकशुदा, यौन उत्पीड़न की शिकार, एच.आई.व्ही. पॉजिटिव महिलाएं अथवा ऐसी कोई जरूरतमंद महिला जो 18 से 45 वर्ष की आयु की हो और जिसकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये तक हो, उन्हें 3: वार्षिक साधारण ब्याज दर पर ₹40,000 से ₹2,00,000 तक का ऋण प्रदाय किया जा सकता है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला स्वावलंबन और सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे बालिकाओं और महिलाओं को स्वनिर्भर बनने की प्रेरणा और अवसर दोनों मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button