मनोरंजन

एक नहीं अरिश्फा खान के हैं कई रूप, बिग बॉस 19 में मचाएंगी धमाल

अरिश्फा खान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली हैं। अरिश्फा की उम्र महज 22 साल की है, लेकिन वह सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और सोशल मीडिया पर बड़े बड़ों को टक्कर देती हैं। अरिश्फा ने बाल कलाकार के तौर पर टीवी के कई सीरियलों में काम किया। लेकिन सिर्फ टीवी तक इनकी पहचान सीमित नहीं रही।

अरिश्फा खान ने सोशल मीडिया पर भी गजब की पहचान बनाई है। 3 करोड़ के करीब लोग इन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। यूट्यूब पर भी इनका दबदबा है और टिक-टोक जो भारत में बंद हो गया है, यह उसकी बड़ी स्टार थी। खबर के मुताबिक बिग बॉस 19 में अरिश्फा खान नजर आएंगी, इस खबर के बाद उनकी जानकारी पाने के लिए लोग उत्सुक हो गए हैं।

कौन हैं अरिश्फा खान 
अरिश्फा खान ने महज 9 साल की उम्र में टीवी सीरियलों में काम करके अपनी पहचान बनाई। छल: शह और मात नाम की टीवी सीरियल में उनकी भूमिका को काफी पसंद किया गया। इसके बाद एक वीर की अरदास…वीरा, जीनी और जूजू जैसे टीवी सीरियल में यह नजर आईं। पापा बाय चांस नाम के टीवी सीरियल में अरिश्फा ने लीड रोल निभाया था। स्टार भारत पर इस सीरियल को प्रसारित किया गया था। टीवी पर पहचान बन चुकी अरिश्फा को उनके फैंस काफी चाहते हैं और वह उन्हें बिग बॉस में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। एक इंटरव्यू में अरिश्फा खान ने बताया था कि उनकी मां एक स्टंट वुमन थी वो अक्सर मां के साथ शूटिंग सेट पर जाती थी, वहीं से उन्हें एक्टिंग का शौक हुआ।

अरिश्फा होंगी बिग बॉस 19 का हिस्सा
कलर्स टीवी पर बिग बॉस 19 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। सलमान खान समेत इससे जुड़ने वाले कंटेस्टेंट्स ने भी शो की तैयारी शुरू कर दी है। अरिश्फा खान बिग बॉस 19 में नजर आएंगी ऐसा कहा जा रहा है, हालांकि मेकर्स या फिर अरिश्फा की तरफ से इसके बारे में औपचारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।

बिग बॉस 19 के संभावित कंटेस्टेंट्स 
बिग बॉस 19 शो में हिस्सा लेने वाले संभावित कंटेस्टेंट्स के नामों की अगर बात करें तो इस बार बेहद चौंकाने वाले नाम सामने आ रहे हैं, ममता कुलकर्णी, अपूर्वा मखीजा, राज कुंद्रा डेजी शाह, धनश्री वर्मा जैसे लोगों का नाम प्रमुख तौर पर सामने आ रहा है। सभी किसी न किसी विवाद से जुड़े रहे हैं, फाइनल कंटेस्टेंट के तौर पर शो में हिस्सा लेने वाले कौन होंगे, यह आने वाले वक्त में ही पता चलेगा, लेकिन संभावित नाम को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button