इस साल शिववास योग में नाग पंचमी, इस दिन क्या करना चाहिए

सावन में नाग पंचमी यानी का दिन बहुत खास माना जाता है। इस साल सावन में नाग पंचमी पर शिववास योग बन रहा है। इस साल नाग पंचमी का पर्व 29 जुलाई को मनाया जाएगा। शिववास योग बहुत खास माना जाता है। ऐसा रहा जाता है। कि इस योग में भगवान शिव मां पार्वती के साथ कैलाश में वास करते हैं, जिससे वो सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं। इस दिन नाग देवता की पूजा करने से सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। बहुत खास है। दरअसल पंचमी तिथि को हमें नागों से यह प्रार्थना करना चाहिए कि जो नाग पृध्वी, पर, आकाश, स्वर्ग, सूर्य की किरणों, सरोवरों, कूप में रहते हैं, हम पर प्रसन्न हों। इस प्रकार पूजा करने बाद किसी ब्राह्मण को भोजन कराना चाहिए। इसके लिए दीवार पर नागों की आकृति बनाकर उनको विभिन्न नेवैद्य का भोग लगाना चाहिए।

भविष्यपुराण में नागों की पूजा में कहा गया है। सांपों की पूजा के लिए सबसे अच्छा दिन नाग पंचमी तिथि है। यह तिथि महापुण्य देने वाली कही गई है। इसके लिए पंचमी को व्रत करना चाहिए और एक बार भोजन करनी चाहिए। जो साल की पंचमी तिथि का व्रत करता है, उसे इस दिन नागों की पूजा कर, सोना, मिट्टी या चांदी का नाग बनवाकर उनकी कई नेवेद्यों से पूजा करनी चाहिए। व्रत के पारण के समय 5 ब्राह्मणों को खाना खिलाना चाहिए। जिनके माता -पिता सांप के कटने से मरते हैं, उनकी सद्गति के लिए नाग पंचमी के दिन विशेष पूजा अर्चना कर व्रत करना चाहिए।
सावन में इस साल 4 सोमवारी
इस साल सावन महीने 9 अगस्त तक चलेगा। इस महीने में सिंह राशि में चंद्रमा के होने से धन योग बन रहा है। सावन का समापन 9 अगस्त को बुद्धादित्य योग के साथ होगा। सावन में कुल चार सोमवारी पड़ेगी। 21 जुलाई को दूसरी, 28 जुलाई को तीसरी और 4 अगस्त को चौथी सोमवारी होगी।