रायपुर पुलिस ने हरेली पर्व के अवसर पर एक सप्ताह में 10000 गौवंश के गले में रेडियम कॉलर बेल्ट लगाने का मुहिम किया प्रारंभ..
यातायात पुलिस रायपुर
रायपुर पुलिस ने हरेली पर्व के अवसर पर एक सप्ताह में 10000 गौवंश के गले में रेडियम कॉलर बेल्ट लगाने का मुहिम किया प्रारंभ
बरसात के मौसम में सड़कों पर अवारा मवेशी अधिकतर साफ जगह की तलाश में सड़क में झुंड बनाकर बैठे एवं विचरण करते रहते है जिसके कारण सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है जिसको ध्यान में रखते हुए हरेली तिहार के अवसर पर डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा पुलिस मितान को सड़कों पर बैठने/विचरण करने वाले अवारा मवेशियों के कारण होने वाले सड़क हादसों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से मवेशी के गले में बांधे जाने वाले रेडियम कॉलर बेल्ट 1000 नग वितरित किया गया तथा 10000 रेडियम कॉलर बेल्ट लगाने का अभियान प्रारंभ किया। मवेशी के गले में रेडियम कॉलर बांधे जाने से रात्रि में वाहनों के प्रकाश से सड़क पर बैठे/विचरण करने वाले मवेशी दिखाई देंगे जिससे दुर्घटना के खतरा को टाला जा सकता है। इससे न केवल अनावश्यक होने वाले दुर्घटना में जन हानि रूकेगी अपितु गौवंश की रक्षा भी सुनिश्चित होगी।
उल्लेखनीय है कि सड़क पर बैठे, विचरण करने वाले मवेशियों से वाहनों के टकराने से गत वर्ष 2024 में 19 दुर्घटनाओं में 06 लोगों की मृत्यु तथा 02 लोग गंभीर लोग घायल हुए थे तथा वर्ष 2025 में विगत 06 माह में 12 दुर्घटना में 06 लोगों की मौत एवं 02 लोग घायल हुए है। गत 15 दिनों से यातायात पुलिस के अधिकारी /कर्मचारी मवेशियों के गले में रेडियम कॉलर बेल्ट बांध रहे है अब तक 1500 से अधिक मवेशियों के गले में बेल्ट बांधा जा चुका है। हरेली पर्व के अवसर पर स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉॅ. लाल उमेद सिंह द्वारा डॉ. प्रशांत शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री गुरजीत सिंह, श्री सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं पुलिस मितान व अन्य पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में यातायात कार्यालय परिसर में बैठे मवेशी के गले में रेडियम कॉलर बेल्ट लगाया गया। इस अभियान में न केवल पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी शामिल होंगे अपितु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गए पुलिस मितान का भी सहयोग लिया जाएगा।