जल जीवन मिशन से बदल गई प्यारेलाल की दुनिया, अब हर घर तक पहुंचा स्वच्छ जल

एमसीबी. जिले की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत संचालित जल जीवन मिशन ने ग्राम पंचायत गढ़वार, विकासखंड भरतपुर, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के ग्रामीणों के जीवन में अभूतपूर्व बदलाव लाया है। यह योजना केवल जल आपूर्ति की सुविधा नहीं, बल्कि ग्रामीण जीवन में खुशहाली और स्वास्थ्य का नया अध्याय साबित हो रही है।
पहले पानी के लिए करना पड़ता था लंबी जद्दोजहद
ग्राम गढ़वार के निवासी प्यारेलाल बताते हैं कि पहले स्वच्छ और सुरक्षित पानी के लिए उन्हें प्रतिदिन लंबी दूरी तय कर कुएं या तालाब से पानी लाना पड़ता था। यह न केवल समय और श्रम की बर्बादी थी, बल्कि असुरक्षित पानी से बीमारियों का खतरा भी बना रहता था। गर्मी के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती थी, जिससे गांव के लोगों को काफी परेशानी होती थी।
हर घर नल से जल योजना बनी बदलाव की नींव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में लागू “हर घर नल से जल” योजना ने इन समस्याओं का स्थायी समाधान प्रदान किया है। अब हर घर में पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध, सुरक्षित और पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध है। नल से साफ पानी मिलने से ग्रामीणों में संतोष और प्रसन्नता का माहौल है।
महिलाओं और बच्चों के जीवन में आई बड़ी राहत
प्यारेलाल का कहना है कि इस योजना से महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक लाभ हुआ है। पहले महिलाएं और बच्चे घंटों पानी ढोने में लगाते थे, जिससे पढ़ाई और अन्य कार्य प्रभावित होते थे। अब बच्चे नियमित रूप से स्कूल जा रहे हैं और महिलाएं परिवार की आय बढ़ाने वाले कार्यों में समय दे पा रही हैं। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में भी उल्लेखनीय कमी आई है, जिससे परिवार का खर्च घटा है। अब गांव के लोग इस परिवर्तन के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहते हैं कि जल जीवन मिशन ने उनके गांव के भविष्य को नई दिशा दी है। यह योजना स्वच्छ जल, स्वस्थ जीवन और खुशहाल समाज की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगी।