छत्तीसगढ़
बस्तर संभाग के अस्पतालों में एंटी रेबीज वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता

जगदलपुर । बस्तर के स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि बस्तर संभाग के सातो जिलों के सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है।
विभाग ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि सीजीएमएससी द्वारा नियमित रूप से वैक्सीन की खरीद की जा रही है और वर्तमान में बस्तर संभाग के सभी जिलों में यह पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
इस क्रम में जगदलपुर में 3385, कांकेर में 828, बीजापुर में 2950, कोंडागांव में 3004, सुकमा में 4980, दंतेवाड़ा में 1613 और नारायणपुर में एंटी रेबीज वैक्सीन के 3195 डोज मौजूद हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे भ्रमित न हों और आवश्यकता पडऩे पर नजदीकी सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क एंटी रेबीज वैक्सीन के लिए जाएं।