मनोरंजन

रजनीकांत की ‘कुली’ ने 2 दिन में कमाए 200 करोड़, 50 साल के करियर में पहली बार ऐसा धमाका

14 अगस्त को रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। खास बात यह है कि फिल्म का सामना बड़े स्तर पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बिग बजट फिल्म ‘वॉर 2’ से हुआ, लेकिन इसके बावजूद ‘कुली’ टिकट खिड़की पर शानदार पकड़ बनाए हुए है।

‘कुली’ ने रिलीज के पहले तीन दिनों में ही जबरदस्त कारोबार किया और महज 72 घंटों के भीतर 159 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर 2025 की सबसे बड़ी कॉलीवुड फिल्म बनने का खिताब हासिल कर लिया। हालांकि स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा मिलने के बाद शनिवार को कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिल्म ने अपनी पकड़ नहीं छोड़ी।

कुली के चौथे दिन का कलेक्शन

सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, रजनीकांत स्टारर फिल्म ने चौथे दिन यानी पहले रविवार को लगभग 35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इस तरह ‘कुली’ की कुल कमाई अब 194.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। यानी फिल्म अब सिर्फ 5.75 करोड़ रुपये दूर है 200 करोड़ क्लब में शामिल होने से। उम्मीद है कि फिल्म सोमवार को ही यह आंकड़ा पार कर नया रिकॉर्ड बना लेगी।

हालांकि, पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग के साथ फिल्म ने शानदार कमाई की और दूसरे दिन 15.77 प्रतिशत गिरावट के साथ कलेक्शन 54.75 करोड़ रुपये रहा। साथ ही तीसरे दिन 27.85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई और फिल्म ने 39.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वहीं चौथे दिन यानी संडे को फिल्म ने 35 करोड़ रुपये कमाए।

ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ को छोड़ा पीछे

दिलचस्प बात यह है कि ‘कुली’ का मुकाबला सीधे-सीधे यशराज फिल्म्स की ‘वॉर 2’ से था, फिर भी यह लगभग 15–120 करोड़ रुपये तक आगे चल रही है। यह साफ दर्शाता है कि रजनीकांत की स्टार पावर अब भी बॉक्स ऑफिस पर बेमिसाल है।

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और सत्यराज अहम किरदार निभा रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का स्पेशल कैमियो भी दर्शकों को सरप्राइज करता है।

फैंस ने दिए रिएक्शन

बता दें, फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं, लेकिन रजनीकांत की स्टार पावर और दर्शकों का भरपूर प्यार इसे सुपरहिट बना रहा है। अगर यही रफ्तार जारी रही तो ‘कुली’ जल्द ही 300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button