रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ अजमतुल्लाह उमरजई का नाम, बने अफगानिस्तान के ऐसे पहले खिलाड़ी

एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला गया। इस मुकाबले में अफगान टीम ने धांसू अंदाज में टूर्नामेंट की शुरुआत करते हुए बड़ी जीत हासिल की। अफगानिस्तान ने हांगकांग को एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में 94 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाई।
इस मैच में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही कमाल की रही। बल्लेबाजी में अजमतुल्लाह उमरजई ने हांगकांग के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। तब जाकर अफगान टीम हांगकांग के सामने 188 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई। इसके साथ ही उमरजई ने क्रिकेट इतिहास में बड़ा कारनामा कर दिया। आइए इस बारे में विस्तार से बात करते हैं।
अजमतुल्लाह उमरजई ने बनाया रिकॉर्ड
इस मुकाबलें में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीता। टॉस जीतकर उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ 188 रनों का स्कोर खड़ा किया। अफगान टीम को यहां तक पहुंचाने में बल्लेबाज अजमतुल्लाह उमरजई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने मुकाबले में 21 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
उमरजई की इस पारी में कुल 5 छक्के और 2 चौके शामिल थे। इससे पहले उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। अब अजमतुल्लाह उमरजई टी20 फॉर्मेट में अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
मोहम्मद नबी और गुलबदीन नायब का रिकॉर्ड तोड़ा
इससे पहले ये रिकॉर्ड दूसरे अफगान बल्लेबाज मोहम्मद नबी और गुलबदीन नायब के नाम था। इन दोनों बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के के लिए 21-21 गेंदों में अपना टी20I अर्धशतक पूरा किया था। फिलहाल अब उमरजई ने इन दोंनों बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगर बात करें अफगानी टीम ने सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद नबी की तो उन्होंने साल 2017 में आयरलैंड के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था। वहीं, गुलबदीन नायब ने साल 2024 में टीम इंडिया के खिलाफ ये कारनामा किया था।
अजमतुल्लाह उमरजई ने मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी कौशल का अंदाज शानदार तरीके से पेश किया। उन्होंने 19वें ओवर में अपना रौद्र रूप दिखाया। इस ओवर में उमरजई ने लगातार तीन छक्के जड़े। फिर उनका अर्धशतक भी पूरा हो गया। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 1 हांगकांग के बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया।