खेल

‘गन सेलिब्रेशन’ पर इरफान पठान का फूटा गुस्सा, पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर किया जोरदार वार

भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को एशिया कप 2025 के तहत सुपर-4 राउंड का मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इससे पहले 14 सितंबर को भी भारत ने पाक को 7 विकेट से हराया था। यदि बात करें 21 सितंबर वाले मुकाबले तो इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बत्तमीजी की हद पार कर रख दी।

गेंदबजी के दौरान शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों के साथ मुंह जुबानी की। इसके अलावा हारिस रऊफ ने भारत के फैंस के सामने फील्डिंग के फाइटर जेट गिरने का इशारा किया था। वहीं, बल्लेबाजी के दौरान साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाकर ‘गन सेलिब्रेशन’ किया था। पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गंदी हरकतों पर हर कोई उन पर थू-थू कर रहा है। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व स्टार गेंदबाज इरफान पठान ने भी पाकिस्तान व उसके खिलाड़ियों को जमकर खबर ली है। आइए जानते हैं कि पठान ने अपने बयान में क्या-क्या कहा है।

पठान ने पाक प्लेयर्स को सुनाई खरी-खोटी

इरफान पठान अपने यूट्यूब चैनल पर आएदिन क्रिकेट के बारे में चर्चा करते रहते हैं। इस बार उन्होंने 21 सितंबर को हुए मैच पर बात की और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आइना दिखाया। उन्होंने कहा कि “मैं उन सेलिब्रेशन के बारे में थोड़ी बात करना चाहूंगा। साहिबजादा फरहान आपको पता है कि दोनों पक्षों के बीच तनाव है। मुझे लगा था कि हारिस रऊफ अच्छे व्यक्ति हैं। मैं उनसे ऑस्ट्रेलिया में मिला था।”

इसके आगे इरफान पठान ने कहा कि “उन्होंने जो इशारे किए, उसकी जरूरत नहीं थी। ये उनके स्वभाव और परवरिश के बारे में बताता है। मैदान पर क्रिकेट खेलिए। आप फिर उम्मीद करते हैं कि इस बारे में हम बात नहीं करेंगे, तो ये गलत है। मैं बिल्कुल सरप्राइज नहीं हूं। वो ऐसी हरकत कर सकते हैं। आपने टीवी पर जो देखा, वो इतना खराब था, तो परदे के पीछे होने वाली चीजों के बारे में जानकर आप शॉक रह जाएंगे।”

अंत में पठान ने कहा कि “आपको हम परेशान नहीं करेंगे, हम क्रिकेट खेलेंगे। हम कभी शुरुआत नहीं करते लेकिन अगर आप सोचते हैं कि हम जवाब नहीं देंगे, तो ये गलत है। हम सिर्फ बल्ले ही नहीं, मुंह से भी जवाब देंगे। कुछ पूर्व खिलाड़ियों को ये बात हजम नहीं होती। उन्हें मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10–11 बार आउट किया है। वो मुझे फील्ड पर या उसके बाहर भी हैंडल नहीं कर पाते थे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button