खेल

बांग्लादेश को हराकर Team India ने रचा इतिहास, Asia Cup में श्रीलंका की बादशाहत ऐसे की खत्म

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में दमदार प्रदर्शन कर रही है। अबतक टूर्नामेंट में भारत एक भी मुकाबला नहीं हारी है। बीते बुधवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुपर-4 के तहत भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रन से एकतरफा अंदाज में हराया। इसके साथ ही टीम ने फाइनल का भी टिकट कटवा लिया है।

अब टीम इंडिया को सुपर-4 में एक और मुकाबला खेलना है। ये मुकाबला 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा। फिलहाल टीम इंडिया ने की बांग्लादेश के खिलाफ 41 रनों से मिली जीत खास रही। इस जीत के साथ ही टीम ने एशिया कप के इतिहास में नया अध्याय लिखा। अब टीम इंडिया ने एक मामले में श्रीलंकाई टीम को पीछे छोड़ दिया है। आइए वो क्या इसके बारे में बात कर लेते हैं।

भारत ने तोड़ा श्रीलंका का रिकॉर्ड

टीम इंडिया इस साल ही नहीं बीते कई सालों से एशिया कप में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रही है। पिछले कई संस्करण से टीम मुकाबले समेत इसकी ट्रॉफी को अपने नाम कर रही है। एशिया कप 2025 में भी टीम इंडिया अबतक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। बीते बुधवार को बांग्लादेश को हराने के साथ ही टीम इंडिया एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम बन चुकी है।

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में अब तक कुल 70 मैच खेल चुकी है। इस दौरान उसने 48 मुकाबले जीते हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका आ चुकी है। श्रीलंका ने एशिया कप के 71 मुकाबलों में से 47 में जीत दर्ज की है। वहीं, पाकिस्तान 36 जीत के साथ पाकिस्तान लिस्ट में तीसरे स्थान पर है।

टीमजीत
भारत48
श्रीलंका47
पाकिस्तान36
बांग्लादेश15

एशिया कप 2025 में किसके साथ होगा फाइनल?

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 में अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में धमाकेदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है। दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला अब 25 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच से होगा। जो भी टीम जीतेगी, वह 28 सितंबर को खिताबी भिड़ंत में भारत से टकराएगी। गौरतलब है कि एशिया कप के इतिहास में अब तक भारत और पाकिस्तान कभी भी फाइनल में आमने-सामने नहीं टकराई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button