1 अक्टूबर से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर होगा ये

सितंबर महीने का यह आखिरी सप्ताह है और अगले तीन दिन बाद अक्टूबर महीने की शुरुआत होने जा रही है। इस नए महीने के साथ ही कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। इसमें एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर पेंशन के नियमों तक में बदलाव शामिल हैं। इस बदलाव का असर हर घर और हर जेब पर देखने को मिल सकता है।
हर महीने की शुरुआत तमाम आर्थिक बदलावों के साथ होती है और अगले महीने में भी इस तरह की तमाम बदलाव होने वाला है, जिसका सीधा असर आम आदमी की पॉकेट पर पड़ेगी। त्योहारी सीजन में जहां LPG Price में संशोधन रसोई के बजट में बदलाव करने वाला साबित होगा, तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सीएनजी-पीएनजी की कीमतें बदल सकती हैं। आइए ऐसे ही पांच बड़े बदलावों के बारे में जानते हैं, जो अक्टूबर की पहली तारीख से लागू होंगे।
LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
अक्टूबर महीने की पहली तारीख से होने वाले बदलावों में लोगों की सबसे ज्यादा निगाह एलपीजी सिलेंडर की कीमतों पर टिकी है, क्योंकि ये सीधे रसोई के बजट से जुड़ा हुआ है। कुछ महीनों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलोग्राम) वाले की कीमतों में तो बदलाव किया है, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर (14 किलोग्राम) वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों लंबे समय से नहीं बदली हैं। दिल्ली-मुंबई से लेकर कोलकाता-चेन्नई समेत तमाम शहरों में इस सिलेंडर का भाव आखिरी बार 8 अप्रैल 2025 को बदला था। ऐसे में इस बार यहां राहत की आस लगी है। इसके अलावा ATF, सीएनजी-पीएनजी की कीमतें भी संशोधित हो सकती हैं।
रेल टिकट बुकिंग से जुड़े नियमों में बदलाव
रेल टिकट की बुकिंग में हो रही धांधली को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला किया है और इसके तरह 1 अक्टूबर 2025 से नियमों में बदलाव लागू करने जा रहा है। इसके तहत अगले महीने से रिजर्वेशन खुलने के बाद पहले 15 मिनट में सिर्फ ऐसे लोग ही ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार (Aadhaar) वेरिफिकेशन हो चुका है। IRCTC वेबसाइट या ऐप दोनों पर ये नियम लागू होगा। फिलहाल, यह नियम तत्काल बुकिंग पर लागू है। जबकि, कंप्यूटरीकृत PRS काउंटर से टिकट लेने वालों के लिए टाइम या प्रोसेस पहले की तरह ही लागू रहेगा।
बदल जाएंगे पेंशन से जुड़े ये नियम
अक्टूबर की पहली तारीखी से पेंशन से जुड़े नियमों में बदलाव होने वाले हैं, ये सीधे पेंशनर्स को प्रभावित करने वाला है, जो NPS, UPS, अटल पेंशन योजना और एनपीएस लाइट से जुड़े हैं। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसियों यानी सीआरए की ओर से वसूले जाने वाले फीस में चेंज किया है, जो 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो जाएगा। इसके बाद सरकारी कर्मचारियों के लिए अब नया PRAN खोलने पर E-PRAN किट के लिए 18 रुपये और फिजिकल PRAN कार्ड के लिए 40 रुपये चार्ज देना होगा। सालाना मेंटेनेंस चार्ज 100 रुपये प्रति अकाउंट होगा। अटल पेंशन योजना और NPS लाइट सब्सक्राइबर्स के लिए भी फीस स्ट्रक्चर आसान हुआ है और अब इन अकाउंट्स पर PRAN ओपेनिंग चार्ज और एनुअल मेंटेनेस चार्ज दोनों 15 रुपये होगा, जबकि ट्रांजेक्शन चार्ज 0 होगा।
UPI से जुड़े नियमों में बदलाव
अक्टूबर महीने की शुरुआत यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस या UPI यूजर्स के लिए भी बदलाव के साथ हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें, तो अगर आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए अक्सर Phonepe, Google Pay और Paytm का यूजर हैं, तो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा किए जा रहे नए बदलाव से प्रभावित होंगे। NPCI सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले UPI फीचर्स में से पीयर टू पीयर (P2P) ट्रांजैक्शन को हटा सकता है। यूजर्स सिक्योरिटी को मजबूत कर फाइनेंशियल फ्रॉड रोकने के कदम के तौर पर ये फीचर 1 अक्टूबर 2025 से यूपीआई ऐप्स से हटाया जाएगा। 29 जुलाई के एक सर्कुलर में इस बात की जानकारी शेयर की गई थी।
अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक
अक्टूबर महीने में त्योहारों की भरमार है और ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो पहले भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी October Bank Holiday List देखकर ही घर से निकलें, कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचे और वहां ताला लटका हुआ नजर आए। दरअसल, महीने की शुरुआत दुर्गा पूजा की छुट्टी से होगी और फिर पूरे महीने में महात्मा गांधी जयंती, दशहरा, लक्ष्मी पूजा, महार्षि बाल्मिकी जयंती, करवा चौथ, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज और छठ पूजा समेत कुल 21 छुट्टियां पड़ रही हैं। इनमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ ही रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है। हालांकि, ये Bank Holiday अलग-अलग राज्यों और शहरों में अलग-अलग हो सकते हैं।