
चेकिंग दौरान रात्रि 03 बजे चाकू लेकर घूमते मिला आरोपी
आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
विवरण -थाना खमतराई द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो को चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग दौरान आरोपी खमतराई बाजार के पास रात्रि लगभग 03 बजे अपने पास धारदार चाकू लेकर घूमते मिलने पर आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1128/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
*गिरफ्तार आरोपी* – संदीप जांगड़े पिता स्व. सुवालाल जांगड़े उम्र 28 वर्ष निवासी शुक्रवारी बाजार बिरगांव थाना उरला.




