Uncategorizedछत्तीसगढ़

कलेक्टर-एसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

अम्बिकापुर । लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर विलास भोसकर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जिला मुख्यालय अंबिकापुर स्थित शंकरघाट छठ घाट, शिवधारी कॉलोनी घाट एवं करजी खरा नदी छठ घाट का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कलेक्टर भोसकर ने अधिकारियों को घाटों में साफ-सफाई, स्वच्छता, पार्किंग व्यवस्था, आवागमन, पेयजल, बिजली आपूर्ति सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्व में ही पूर्ण कर ली जाएं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाए तथा भीड़ नियंत्रण हेतु समुचित प्रबंध किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ पर्व के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहे। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लो, तहसीलदार अंबिकापुर श्री उमेश बाज, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button