छत्तीसगढ़धर्म-अध्यात्म

20 अक्टूबर को मनाई जाएगी दीपावली, जानें लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त

इस साल दिवाली की सही तिथि को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, क्योंकि कार्तिक अमावस्या तिथि दो दिनों — 20 और 21 अक्टूबर को पड़ रही है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा था कि लक्ष्मी पूजा किस दिन की जाए? पंडितों के अनुसार, निशिता काल यानी मध्यरात्रि पूजा काल के हिसाब से दिवाली सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 को ही मनाई जाएगी।दिवाली कब है?द्रिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक अमावस्या तिथि आरंभ — 20 अक्टूबर को दोपहर 3:45 बजेसमाप्ति — 21 अक्टूबर को शाम 5:55 बजेचूंकि लक्ष्मी पूजा निशिता काल में की जाती है और वह 20 अक्टूबर की रात को पड़ रही है, इसलिए इस वर्ष मुख्य दीपावली 20 अक्टूबर (सोमवार) को ही मनाई जाएगी।लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्तपूजा मुहूर्त: शाम 6:56 बजे से 8:04 बजे तकअवधि: 1 घंटा 8 मिनटनिशिता काल मुहूर्त: रात 11:41 बजे से 12:31 बजे (21 अक्टूबर की सुबह तक)पौराणिक मान्यताहिंदू परंपरा के अनुसार, दिवाली के दिन भगवान श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे। उनके स्वागत में नगरवासियों ने दीप जलाए थे, तभी से दीप प्रज्वलन और उत्सव की परंपरा प्रारंभ हुई। इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर जी की विधिवत पूजा की जाती है।पांच दिनों का उत्सवदिवाली पर्व कुल पांच दिनों तक चलता है, धनतेरस, नरक चतुर्दशी (छोटी दिवाली), दीपावली (मुख्य दिवस), गोवर्धन पूजा और भाई दूज। इस वर्ष धनतेरस 18 अक्टूबर को और भाई दूज 22 अक्टूबर को मनाई जाएगी।पंडित यशवर्धन पुरोहित के अनुसार जो लोग भ्रम में हैं कि दिवाली 20 या 21 अक्टूबर को मनाई जाए, वे निशिता काल के आधार पर 20 अक्टूबर को ही लक्ष्मी पूजन करें। यही शुभ और फलदायी रहेगा।यह दिवाली खुशहाली, धन और शांति का संदेश लेकर आए — यही कामना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button