छत्तीसगढ़

जनप्रतिनिधियों की अनुसंशा से स्वीकृत निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नही : कलेक्टर

गौरेला पेंड्रा मरवाही, कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी की अध्यक्षता में जिला पंचायत के नर्मदा सभाकक्ष में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यों खास करके जनप्रतिनिधियों की अनुसंशा से स्वीकृत कार्यों में लेट लतीफी एवं लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं होगी। कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी कार्य ले आउट के अनुसार ही कराया जाना सुनिश्चित् करें, जो भी अनुसंशा प्राप्त हुए है, उसका तत्काल तकनीकी स्वीकृति जारी किया जावें, किसी भी कार्य का प्रस्ताव वास्तविक आवश्यकता के आधार पर ही तैयार किया जाना सुनिश्चित् करें। अनाश्यक स्वीकृति से शासन की राशि का दुरूपयोग नहीं हो इस बात का विशेष ध्यान देवें, सभी निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराये चाहे वह किसी योजना से संबंधित हो, कोई भी कार्य अप्रारंभकी स्थिति में नहीं रहें।
कलेक्टर ने कहा कि आवश्यक होने पर स्थल परिवर्तन सक्षम प्राधिकारी की अनुशंसा से ही कराना सुनिश्चित् करें, सभी कार्यो का बोर्ड स्थल पर अनिवार्य रूप लगाया जाना सुनिश्चित् करें।उन्होंने कहा कि सभी कार्य दिशा-निर्देश के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाना सुनिश्चित् करें।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुकेश रावटे, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यात्रिकी सेवा, उपसंचालक पंचायत, जिला साख्यिकी अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी, सभी सीईओ जनपद पंचायत, उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं तकनीकी सहायक उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button