सावन 9 अगस्त तक, करियर में सफलता पाने के लिए करें ये 11 उपाय

नई दिल्ली. सावन 9 अगस्त तक: सावन के महीने में शिव पूजन का विशेष महत्व है। सावन के दिनों में विधिवत शिव आराधना करने से जीवन में सुख-सौभाग्य का लाभ मिलता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन में शिव पूजन करते दौरान कुछ उपाय करने से जीवन की समस्याओं से राहत मिल सकती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस साल 9 अगस्त तक सावन का महीना रहेगा। ऐसे में अगर आपको नौकरी या बिजनेस में प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ रहा है तो शिव पूजन के दौरान कुछ उपाय करना फलदायक रहेगा-

करियर में सफलता पाने के लिए करें ये 11 उपाय
1- हर सोमवार के दिन शिव तांडव स्त्रोत का पाठ करें।
2- शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करें।
3- सावन के महीने में गाय की सेवा करें।
4- नौकरी के क्षेत्र में आ रही परेशानियों से निजात पाने के लिए सफेद चावल के 101 दाने गिनकर और धुलकर शिवलिंग पर अर्पित करें।
5- सुबह और शाम के समय घर में दीपक जरूर जलाएं। इससे करियर की स्थिति बेहतर होगी।
6- बुधवार के दिन 108 हरी मूंग के दाने शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं।
7- करियर में प्रमोशन पाने के लिए सावन में 11, या 21 बेलपत्र पर चंदन से ॐ नमः शिवाय लिखें। फिर इसे शिवलिंग पर चढ़ाएं।
8- व्यापार व नौकरी में उन्नति के लिए पार्वती मां को चांदी का पायल चढ़ा सकते हैं। चांदी की पायल नहीं चढ़ा सकते हैं तो श्रृंगार का सामान भी चढ़ा सकते हैं।
9- जल में केसर मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें।
10- ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें।
11- शिवलिंग का रुद्राभिषेक सावन सोमवार के दिन या शिवरात्रि पर करें।