पहले T20 मैच में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन? आकाश चोपड़ा ने बताए नाम

नई दिल्ली.पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन किया। उन्होंने माना है कि कुलदीप यादव को शायद शुरुआती प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाएगी। इसके पीछे का कारण आकाश चोपड़ा ने बताया है कि भारतीय टीम नंबर 8 पर एक ऑलराउंडर खिलाने के लिए देख रही है। उन्होंने माना है कि सिर्फ एक मैन स्पिनर टीम में होगा और वह वरुण चक्रवर्ती होंगे। पहला टी20 मैच कैनबरा में बुधवार 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पहले 6 खिलाड़ी पूरी तरह सेट हैं। उन्होंने कहा, “मैं प्लेइंग इलेवन बनाने की कोशिश करता हूं। शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा – ये दोनों ओपर होंगे। नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव और चार पर तिलक वर्मा होंगे। इसके बाद शिवम दुबे और संजू सैमसन होंगे, जो नंबर पांच पर 6 पर खेलेंगे या फिर इनमें से कोई ऊपर-नीचे होगा। इसलिए कहा जा सकता है कि टॉप 6 कन्फर्म हैं।”
आकाश चोपड़ा ने ये भी माना कि अक्षर पटेल को भी बाहर बैठना पड़ सकता है। अगर वे कुलदीप और वरुण चक्रवर्ती के साथ जाएं। उन्होंने कहा, “वे नितीश कुमार रेड्डी को नंबर 7 पर खिलाना चाहते हैं। इसके बाद अक्षर पटेल को 8 नंबर पर रख सकते हैं। अगर आप कुलदीप और वरुण दोनों को खिलाते हैं तो अक्षर पटेल नहीं खेलेंगे। आपको अक्षर पटेल को बाहर बैठना होगा या फिर अक्षर को 7 पर खिलाते हैं तो यह उनके लिए थोड़ा जल्दी बल्लेबाजी करने वाली पायदान होगा।”
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, “अक्षर पटेल नंबर 7 पर होंगे तो आप 4 प्रोपर बॉलर 8 से 11 तक रख सकते हैं। हर्षित आपके फिर नंबर 8 होंगे, लेकिन ये पक्का नहीं हैं। वरुण चक्रवर्ती मेरे मुख्य स्पिनर होंगे, जबकि मैं पेसर्स के तौर पर अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को देखता हूं, इसलिए कुलदीप यादव को शायद जगह न मिल पाए।”
भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन (आकाश चोपड़ा का मुताबिक)
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।




