नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर महादेव घाट स्वच्छता में अभियान “स्वच्छोत्सव” अभियान चलाया


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर आज दिनांक 17 सितम्बर 2025 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर महादेव घाट सुलभ शौचालय परिसर एवं उसके आसपास के एरिया में स्वच्छता अभियान “स्वच्छोत्सव” अभियान चलाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री राजेश मूणत (MLA) रायपुर पश्चिम ,श्रीमति मीनल चौबे(माननीय महापौर) रायपुर नगर निगम, श्री महेंद्र औसर (माननीय पार्षद) वार्ड सं 69 रायपुर, श्री अंशु चंद्रवंशी (माननीय पार्षद) वार्ड सं 40, श्री अशोक सुमन पाण्डेय (MIC Member)

वार्ड सं 39, श्री संजय सिंह (महामंत्री) पं दिनदयाल अपाध्याय मंडल रायपुर, नवयुग विद्यालय रायपुरा, रायपुर के शिक्षक एवं छात्र -छात्रा एवं सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाईजेशन, रायपुर के कार्यकर्तागण एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया.
केंद्र सरकार के साथ मिलकर सुलभ इंटरनेशनल ने देश के 75 शौचालय में यह “स्वच्छता ही सेवा 2025” कार्यक्रम चलाया. इसके अंतर्गत शौचालय और आसपास के परिसर की सम्पूर्ण सफाई की गई, पूरे परिसर को फूलमालाओं से सजाया गया, महिलाओं ने रंगोली बनाई। उपस्थित गणमान्यों ने जनसमूह को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और बच्चों से शपथ दिलवायी।
महादेव घाट सुलभ शौचालय परिसर एवं उसके आसपास के एरिया में स्वच्छता अभियान “स्वच्छोत्सव” अभियान चलाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री राजेश मूणत (MLA) रायपुर पश्चिम ,श्रीमति मीनल चौबे(माननीय महापौर) रायपुर नगर निगम, श्री महेंद्र औसर (माननीय पार्षद) वार्ड सं 69 रायपुर, श्री अंशु चंद्रवंशी (माननीय पार्षद) वार्ड सं 40, श्री अशोक सुमन पाण्डेय (MIC Member) वार्ड सं 39, श्री संजय सिंह (महामंत्री) पं दिनदयाल अपाध्याय मंडल रायपुर, नवयुग विद्यालय रायपुरा, रायपुर के शिक्षक एवं छात्र -छात्रा एवं सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाईजेशन, रायपुर के कार्यकर्तागण एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया.केंद्र सरकार के साथ मिलकर सुलभ इंटरनेशनल ने देश के 75 शौचालय में यह “स्वच्छता ही सेवा 2025” कार्यक्रम चलाया. इसके अंतर्गत शौचालय और आसपास के परिसर की सम्पूर्ण सफाई की गई, पूरे परिसर को फूलमालाओं से सजाया गया, महिलाओं ने रंगोली बनाई। उपस्थित गणमान्यों ने जनसमूह को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और बच्चों से शपथ दिलवायी।